Sonal Chauhan acts coy despite painting the town red with rumoured beau Neil Nitin Mukesh!

अपनी डेब्यू फिल्म जन्नत के फ्लॉप हो जाने के बाद से सोनल चौहान स्क्रीन से गायब ही हो गईं. एक छोटे से रोल में वह दिखी फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप में. बीते कुछ वक्त में सोनल ने फिल्मों से ज्यादा नील नितिन मुकेश के साथ अफेयर की वजह से न्यूज में जगह बनाई. इस महीने के एंड तक वह नील के साथ शूटिंग भी शुरू कर रही हैं. इतनी वजहें बहुत हैं दोनों के रोमांस को लेकर कुछ और अंदाजे लगाने के लिए. मगर अब, जब उनके हाथ में कुछ प्रोजेक्ट्स आ गए हैं, उनके पास बात करने की वजह आ गई है. उनसे बातचीत की एक झलक:


नील के साथ क्या चल रहा है?


नील एक अच्छा लडक़ा है. मैं उससे रीसेंटली ही मिली हूं. असल में मैं पहली बार उससे एक प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस में मिली जब हम दोनों को फिल्म साइन करनी थी. अब हम फ्रेंड्स के एक बड़े ग्रुप का हिस्सा हैं जो अक्सर साथ में आउटिंग करते हैं.
आपको नील के साथ नाइटस्पॉट्स और कॉफी हाउस में काफी करीब देखा गया?


सिर्फ इसलिए कि हमें साथ देखा जाता है या हमारी साथ फोटो खींच ली जाती है इसका मतलब ये नहीं कि हम डेट कर रहे हैं. मेरी एज के लोग फोटो के लिए ऐसे ही पोज देकर उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डालते हैं. हर कोई इसी तरह बिहेव करता है.
तो क्या वह स्पेशल है?


मैं नील को डेट नहीं कर रही. जब मुझे प्यार होगा तो मैं उसके बारे में बात करूंगी.

आपको ये फिल्म ऑफर उनकी वजह से मिला?


डायरेक्टर पेयर शीर्षक आनंद और शांतनु रे छिब्बर ने पहले नील की फिल्म आ देखें जरा के लिए स्टोरी और स्क्रीनप्ले किया था. उन्हें लगा कि मैं रोल के लिए फिट हूं. हम जल्दी ही फिजी में शूटिंग शुरू करेंगे. ये एक सुपरनेचुरल थ्रिलर है. अपने पार्ट की तैयारी के लिए मैं स्विमिंग सीख रही हूं.


एमएफ हुसैन के बेटे ओवैस के साथ आपकी फिल्म का क्या हुआ?


वो फिल्म पूरी हो चुकी है और मुझे उम्मीद है कि वो जल्दी ही रिलीज होगी. वह एक आर्टिस्ट है इसलिए फिल्ममेकिंग को लेकर उनका अप्रोच अलग है.
आपकी डेब्यू फिल्म का सीक्वल रिलीज हो रहा है. आप अपने मेंटर भट्ट के प्रोजेक्ट से गायब दिख रही हैं?


हमारे बीच कोई प्रॉब्लम नहीं है. उनके ऑफिस के दरवाजे मेरे लिए खुले रहते हैं. मुझे यकीन है कि इसका सीक्वल भी पहली फिल्म सा ही बेहतरीन होगा. पहले मुझे उनकी ओर से एक फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन मैंने उसे किया नहीं. कभी-कभी चीजें बन नहीं
पाती हैं.

Posted By: Garima Shukla