On her 83rd birthday Lata Mangeshkar gets nostalgic about family work love and more...

क्या आपको शादी न करने का अफसोस होता है?


कभी नहीं, मुझे लाइफ से कोई शिकायत नहीं है. मुझे कभी शादी करने का चांस नहीं मिला और मैंने कभी इसके बारे में सोचा भी नहीं. मैं जैसी हंू खुश हूं, दुनिया के झंझटों से दूर.
आपको बॉलीवुड में एक पॉवरफु ल वुमन माना जाता है. आपके लिए पॉवर क्या है?


पॉवर का मतलब है अपने काम को बेहतरीन तरीके से करना और अपनी पॉवर का गलत यूज ना करना. लोग थोड़ी तारीफ मिलने पर बहक जाते हैं पर मैंने हमेशा ही अपने कदम जमीन पर रखे हैं. पहले जब मैं कॉन्सर्ट टूर करती थी तो उसकी रिहर्सल महीनों पहले स्टार्ट कर देती थी. हेमंत दा मेरी 6 महीने पहले रिहर्सल करने पर काफी हंसा करते थे पर मैं अपने काम को लेकर दीवानी हंू.
किस कंपोजर का गाना अपके लिए सबसे मुश्किल रहाï?


सज्जाद हुसैन साहब. हम दोनों की आपस में अच्छी दोस्ती थी पर रिकार्डिंग रूम में वह  छूट नहीं देते थे. उनके बाद मेरे भाई हृदयनाथ का नंबर आता है उसकी कंपोजिशन्स भी मेरे लिए एक चैलेंज होती थीं.

आपने अपनी फैमिली की तब से देखभाल की जब आप खुद भी एक  छोटी बच्ची थीं...


मैं यहां आपको करेक्ट करना चाहूंगी. मैं बहुत लकी हूं. मेरी बहनें आशा, मीना, ऊषा और भाई हृदयनाथ ने अपने करियर खुद बनाए हैं. मेरे ऊपर कभी मेरी फैमिली की तरफ से कोई फाइनेंशियल बर्डन नहीं रहा और आपको मुझसे ज्यादा गौरवशाली बहन नहीं मिलेगी.

क्या आपको लगता है कि आपके भाई-बहन आपकी सक्सेस के सामने दबे रह गए?


आज लोग सिर्फ मुझे ही नहीं पहचानते हैं. हम मंगेशकर फैमिली के नाम से जाने जाते हैं. पर हां एक हद तक मेरी फैमिली के लिए यह कहना सही रहेगा कि बरगद के पेड़ के नीचे और पेड़ों का बढऩा मुश्किल होता है.


ऐसा कहा जाता है कि आशा भोसले आपके साये से निकल कर अपनी पहचान बनाना चाहती थीं?


ये बिल्कुल गलत है. लोग ऐसा बोलते हैं हमारे रिलेशनशिप के बारे में, पर हम दोनों में कोई लड़ाई नहीं है. हम साथ जुड़े हुए फ्लैट्स में रहते हैं और हम अक्सर एक दूसरे के घर आया-जाया करते हैं. हां आशा ने काफी कम एज में शादी करके घर छोड़ दिया था, पर उसने खुद अपना नाम बनाया और मुझे उस पर गर्व है.
आप उनको एक सिंगर के रूप में कैसे रेट करेंगी?


वह कुछ भी गा सकती है. थैंक गॉड जो उसने सिंगिंग स्टाइल अडॉप्ट नहीं की. अगर उसने ऐेसा किया होता तो हम दोनों एक-दूसरे के लिए कॉम्पिटीटर बन गए होते. ये मानना पड़ेगा कि वह बहुत बड़ी सिंगर है.

क्या आप अपने ग्रेट कलीग्स को मिस करती हैं?


जी हां मैं किशोर दा, मुकेश भइया, रफी साहब, मदन भइया, सलील चौधरी, शंकर जयकिशन और हेमंत कुमार को मिस करती हंू. नौशाद साहब मेरे लिए एक म्यूजिक डायरेक्टर से ज्यादा थे.
प्लेबैक कंपोजिशन की हिस्ट्री में सिर्फ एक ही म्यूजिक डायरेक्टर हैं जिन्होंने आपके साथ कभी काम नहीं किया...


हां, ओपी नैय्यर. वह काफी अच्छे म्यूजिक डायरेक्टर थे पर उनका स्टाइल मुझे सूट नहीं करता था. यह बात उन्होंने मुझे बोली थी और मैं इससे एग्री भी करती हूं. इसके बावजूद उन्होंने मुझे पब्लिक के सामने नंबर वन ंिसंगर बोला था.  

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अभी हाल ही में आपके बेटे जैसे सचिन तेंदुलकर पर कुछ बेकार से कंमेंट किए थे...


जो कोई भी सचिन जैसे ग्रेट इंसान के लिए बुरा बोलता है वह किसी और पर नहीं बल्कि खुद पर ही कमेंट कर रहा होता है.

Posted By: Garima Shukla