iBall Aasaan a phone targeted for senior citizens it is extremely well for oldies. It makes the life of finding numbers on a cell phone easier. it also have SOS facility which can call to other family members when your dear mom or Dad is in any emergency condition.


आजकल दिनों दिन मोबाइल फोन मार्केट में एक से एक जबरदस्त मोबाइल फोन्स की भरमार होती जा रही है. लोगों को खासकर यूथ को तो टचस्क्रीन, क्वर्टी कीपैड और इंटरनेट इनेबल्ड फोन के नीचे तो कोई फोन पसन्द ही नहीं आता ? लेकिन आप ने या आपके दोस्तों ने कभी सोचा कि आपके घर में जो भी बड़े बुजर्ग हैं, उनमें से अधिकतर को तो मोबाइल से फोन करने के नाम से ही घबराहट होने लगती है, और वे ज्यादातर दूसरों से ही फोन मिलवा कर बात कर पाते हैं. ऐसे में उन्हे कोई परेशानी होने पर वे घरवालों को इमरजेंसी कॉल या मैसेज कैसे कर पाऐंगे.
आपने तो यह नहीं सोचा लेकिन एक मोबाइल कम्पनी ने बड़े बुजुर्गों की आवाज़ सुनकर एक ऐसा मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है, जो उनकी सहूलियत के अनुसार काफी आसान और ज़रूरी सुविधाओं से पूर्ण है. इसलिए इसकी निर्माता कम्पनी i-Ball ने इसे नाम ही दिया है - i-Ball Aasaan Mobile Phone.


यह फोन कम्पनी द्वारा सीधे तौर पर सीनियर सिटीज़न को टारगेट करके बनाया गया है, क्योकि आजकल उपलब्ध लगभग सभी मोबाइल मल्टी फीचर्ड होते जा रहे हैं, ऐसे में मोबाइल से कॉल करना भी काफी टेक्नीकल प्रक्रिया बनती जा रही है. इसी को देखते हुए i-Ball ने बड़े कीपैड, आसान टॉर्च बटन, डायरेक्ट टच एफएम रेडियो और इमरजेंसी कालिंग की आसान सुविधा के साथ यह i-Ball Aasaan Mobile Phone लॉन्च किया है. आईबॉल के इस आसान फोन का बाहरी लुक भी काफी सीधा सीधा और बड़ा है. जो बेसिक  फीचर्स इस फोन में हैं उनकी लिस्टिंग है -* GSM 900/1800 MHz* 1.65” inch Mono Color Display* Wireless FM Radio with on/off Switch* Internal memory 32MB* Phonebook Storage: 500* SMS Memory: 200* 3.5mm earphone jack* 64 polyphonic ringtones* 1000mAh Battery* Talk time up to 200 Minutes* Standby Time: up to 250 Hours* colors – White & Black* Send SMS in English or Hindi language* Availability of Hindi / English Language* SOS Feature

बुजुर्गों के लिए इस फोन में जो सबसे उपयोगी फीचर्स है वो है SOS Feature यानि Save Our Souls (Help!). इदस फोन की बैक साइड पर एक ऑरेन्ज रंग का SOS बटन मौजूद है, जिसे नीचे की ओर दबाने पर एक सायरन बजने लगेगा, साथ ही फोन बुक में से पहले से सलेक्ट किए गए पॉंच नम्बरों पर अपने आप क्रम के अनुसार कॉलिंग शुरू हो जाएगी और यह कॉलिंग तब तक ज़ारी रहेगी, जब तक पॉचों लोगों में से कोई कॉल न उठा ले, या SOS बटन को उपर न कर दिया जाए. यह SOS सर्विस आपके किसी भी बुजुर्ग करीबी के लिए तब बड़ी मददगार साबित होगी, जब वो आपको कॉल करने की स्िथति में न हो. SOS सिस्टम से वो तुरन्त आपको सूचना दे पाऐंगे. वैसे तो यह फोन इस्तेमाल में काफी आसान है लेकिन कुछ अतिरिक्त मल्टीमीडिया फीचर्स के उपलब्ध होने के कारण अभी इस फोन की बाज़ार कीमत 3000 हज़ार रूपये के आसपास है, जो कि तमाम फीचर्स लेस फोन्स से कुछ ज्यादा ही कही जाएगी. फिर भी अपने करीबी बुजुर्ग लोगों की सुविधा को देखते हुए आप उन्हे यह फोन उपहार में तो दे ही सकते हैं. है ना !

Posted By: Chandramohan Mishra