Sonam Kapoor on what turns her on who puts her off why she’ll never dance for money and more...

आपकी लाइफ में आज तक का सबसे खूबसूरत मौसम कौन सा रहा और उसे आपने किसके साथ एंज्वॉय किया?


पुकार की शूटिंग के वक्त जब हम डैड के साथ ऊटी में थे. मैं उस वक्त 12 साल की रही होऊंगी, और मैं अपनी बहन के साथ हॉर्सराइडिंग के लिए गई थी. वो मेरी जिंदगी के सबसे यादगार और खूबसूरत लमहे थे.

मौसम का नाम लेते ही पहली चीज जो दिमाग में आती है वो है गुलजार साब की क्लासिक फिल्म...


मुझे इस बारे में नहीं पता, लेकिन मेरे लिए मौसम का मतलब है रोमांस, बारिश, बहार, एक लडक़ा और एक लडक़ी... मेरे लिए ये जितना ज्यादा  हो सकता है, उतना शायराना है .
आप काफी रोमांटिक मालूम पड़ती हैं...


मैं बहुत आइडियलिस्टिक हूं और इससे मैं परेशानी में भी पड़ जाती हूं.

क्या आप खुलकर समझाएंगी?


मेरे अंदर बहुत सारी सेल्फ-रेस्पेक्ट है उन सारी चीजों को करने के लिए जिन्हें कई लोग बहुत आसानी से कर लेते हैं. जैसे कि मैं पैसों के लिए कभी शादियों या पार्टी में डांस नहीं कर सकती.


लेकिन शाहरुख से लेकर कटरीना और प्रियंका सभी करते हैं...


मैं वो नहीं हूं. मैं एक एक्ट्रेस हूं. ना कि पैसों के लिए डांस करने वाली हूं.
क्या इसीलिए आपने कहा था कि मुझे अपने कॉन्टेम्परेरी की तरह सक्सेसफुल ना होने से फर्क नहीं पड़ता?


देखिए, हर किसी के अलग-अलग तरह के एम्बिशंस होते हैं. मेरा एम्बिशन हर तरह से एक बैलेंस्ड लाइफ जीने का है. इसका मतलब है कि मैैं कितना ट्रैवल करती हूं, कितना पढ़ती हूं, मैंने कितने दोस्त बनाए... ना कि सिर्फ अपनी लाइफ में मैंने कितनी हिट फिल्में दीं.

रणबीर आपके कॉन्टेम्परेरी हैं. क्या वह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं?


वेल रणबीर तो बहुत बड़े सुपर स्टार बन गए हैं. कम से कम हर कोई यही रटता रहता है, चलो ये उनके लिए बढिय़ा है.
आप उनसे कुछ नाराज लग रही हैं. आप दोनों का टच कैसे छूटा?


मुझे टच में क्यों रहना चाहिए? कोई जाकर उनसे क्यों नहीं पूछता. हम साथ में बड़े हुए और कुछ अच्छा वक्त गुजारा. लेकिन अब हमारे रास्ते अलग हैं. जाहिर सी बात है हममें कुछ भी कॉमन नहीं.

क्या ये ‘कपूर’ फैक्टर है? सुना है कि शाहिद के साथ भी आपके झगड़े हुए?


मैं अपने को-स्टार्स के साथ ओवरफ्रेंडली नहीं होती. शाहिद का कहना है कि मैं बहुत शाय हूं और वही थे जिन्होंने घुलने-मिलने की हर कोशिश की.

Posted By: Garima Shukla