While many are hailing Vidya Balan for ushering in the trend of women-centric films actress Karisma Kapoor reminds everyone that she has already been there and done that.


जहां हर कोई विद्या बालन वुमेन सेंट्रिक रोल का जिक्र कर रहा है, वहीं एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हर किसी को याद दिला रही हैं कि वह पहले ही इस तरह के किरदार निभा चुकी हैं.37 साल की करिश्मा ने यहां अपनी फिल्म 'डेंजरस इश्क' की पहली झलक पेश करते हुए पत्रकारों से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे वुमेन सेंट्रिक रोल पसंद आते हैं. लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि मैं 'बीवी नं. 1', 'फिजा', 'जुबैदा' और 'शक्ति' जैसी फिल्मों में 10 साल पहले ही इस तरह के किरदार कर चुकी हूं.


करिश्मा नौ साल के ब्रेक के बाद एक बार फिर फिल्म में वापसी कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ईमानदारी से महसूस करती हूं कि एक अच्छे कलाकार और अच्छी कहानी को हमेशा ऑडियंस मिलती है. मुझे नहीं लगता कि यह कभी-कभी होता है, अगर आप अच्छे कलाकार हैं तो इस तरह की कहानियां आपके पास आती हैं. यह अच्छी बात है कि अब भी ऐसा हो रहा है.'विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी 'डेंजरस इश्क' 3-डी फिल्म है. फिल्म में करिश्मा ने एक सुपरमॉडल की भूमिका निभाई है. मॉडल और अभिनेता रजनीश दुग्गल ने भी इसमें अभिनय किया है. फिल्म 11 मई को रिलीज होगी.

करिश्मा ने बताया, 'मैं लगभग 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हूं लेकिन मेरी पहली फिल्म से लेकर अब तक मैंने कभी भी दर्शकों के बीच बैठकर पर्दे पर खुद को नहीं देखा है. मैं ऐसा नहीं कर सकती. यह एक राज है जो मैं आज हर किसी को बता रही हूं. मैं हमेशा कहीं पीछे खड़े होकर फिल्म देखती थी.'करिश्मा 2003 में बिजनेस मैंन संजय कपूर से शादी के बाद से फिल्मों से दूर हो गई थीं. उनके दो बच्चे हैं.

Posted By: Garima Shukla