अभिनेता पंकज कपूर का कहना है कि उन्हें यक़ीन है कि उनके बेटे शाहिद कपूर अभिनय की दुनिया में अभी और बहुत नाम कमाएंगे.

पंकज कपूर ने शाहिद को लेकर फ़िल्म 'मौसम' का निर्देशन किया है। पंकज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हर पिता यही चाहता है कि उसका बेटा उससे कहीं आगे जाए। शाहिद अपनी प्रतिभा दिखाते आ रहे हैं और आने वाले समय में भी दर्शकों को शाहिद के अंदर की क़ाबलियत, अभिनय और सिनेमा की सोच-समझ का नमूना देखने को मिलेगा."

शाहिद कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फ़िल्म 'इश्क़ विश्क' से की थी। शाहिद ने 'जब वी मेट' और 'कमीने' जैसी सफल फ़िल्मों में काम किया है। लेकिन ये पहली बार है कि वो अपने पिता के निर्देशन में काम कर रहे हैं।

पंकज कपूर कहते हैं, "जब मैं निर्देशन कर रहा होता हूं तो मैं एक अभिनेता के तौर पर पेश नहीं आता। लेकिन क्योंकि मैं एक अभिनेता हूं मुझे निर्देशन करते हुए अभिनेताओं की प्रतिभा निकालना आता है." "'मौसम' में आप देखेंगे कि अभिनेता और अभिनेत्री दोनों ही अपने अभिनय को एक दूसरे स्तर पर ही ले गए हैं."

पंकज कपूर ने कहा कि 'मौसम' को निर्देशित करना उनके लिए एक बहुत ही भावनात्मक अनुभव था। "कोशिश ये की गई थी कि जो कुछ भी लिखा गया था या सोचा गया था उसे बिलकुल वैसे ही पर्दे पर उतारा जाए और हमें ऐसा मौक़ा मिला भी."

फ़िल्म 'मौसम' में शाहिद कपूर के साथ सोनम कपूर और अनुपम खेर भी दिखाई देंगे। ये फ़िल्म सितंबर में रिलीज़ होगी।

Posted By: Inextlive