After delaying his dream project for over a year Anurag Kashyap has now decided to go ahead with it minus the actor.


इसी वक्त पिछले साल अनुराग कश्यप अपने होम प्रोडक्शन उड़ान की सक्सेस की खुशियां मना रहे थे. हालांकि ठीक एक साल बाद उनके अरमानों पर पानी फिर गया. बॉम्बे वेलवेट, उनका ड्रीम प्रोजेक्ट और उनकी अब तक की मोस्ट एम्बिशियस फिल्म जिसमें आमिर खान के होने उम्मीद की जा रही थी, अब बिना उनके ही बनेगी. अफसोस, एक साल के इंतजार के बाद उन्हें उस चेहरे को छोडऩा पड़ रहा है जो उनकी फिल्म का स्ट्रांग सेलिंग प्वॉइन्ट हो सकता था. अनुराग बताते हैं, ‘मैं बॉम्बे वेलवेट को आमिर के बिना ही आगे ले जा रहा हूं. वह बहुत बिजी आदमी हैं और मैंने बहुत दिन इंतजार कर लिया. मुझे ये तक नहीं पता कि वह फिल्म करना भी चाहते हैं या नहीं.


मजेदार बात ये है कि अनुराग ही थे जिन्होंने एक बार कहा था कि अगर आमिर नहीं होंगे तो फिल्म नहीं बनेगी. लेकिन बॉम्बे वेलवेट जो कुछ साल पहले प्लान की गई थी और इतने दिनों तक इंतजार के बाद फिल्ममेकर ने इसे आमिर के बिना ही बनाने का फैसला लिया है. सुना है स्टार के अलावा, फिल्म का बजट भी एक बड़ा कंसर्न है.About the film

60ज्ह्य के बैकड्रॉप में बनी ये फिल्म ज्ञान प्रकाश की फिल्म ‘मुम्बई फेबल्स’ पर बेस्ड है जो मुम्बई की लिटरेरी और आर्किटेक्चरल हिस्ट्री को समराइज करती है. फिल्म का मकसद दोबारा से ऐसी सिटी क्रिएट करने का है जितनी बढिय़ा वो पांच दशक पहले थी. डायरेक्टर ने आगे बताया, ‘काफी चांसेज हैं कि मरीन ड्राइव बगैर गंगनचुम्बी इमारतों के दिखाई दे.’ सिर्फ फिल्म के सेट्स का बजट ही 15-17 करोड़ माना जा रहा था, ये फिल्म अनुराग की सबसे महंगी फिल्म होने वाली थी. अगर आमिर खान फिल्म में होते तो बजट कम न होता भले डबल हो जाता. कश्यप इस बात को क्लीयर करते हैं, ‘स्टूडियोज 18 फिल्म प्रोड्यूस कर रहा है और यहां पैसे वाली बात नहीं है.कश्यप इस वक्त गैंग्स ऑफ वासेपुर और दैट गर्ल इन द यलो बूट्स  में बिजी हैं, उम्मीद है वह बॉम्बे वेलवेट की स्टार कास्ट जल्द ही अनाउंस करेंगे. फिलहाल जॉन अब्राहम, नसीरुद्दीन शाह और के के मेनन इस प्रोजेक्ट का पार्ट हैं.

Posted By: Garima Shukla