यूरोपीय टूर में जगह बनाने वाली भारत की सबसे युवा महिला गोल्फर शर्मिला निकोलेट ने आज कहा कि उनका लक्ष्य दुनिया की चोटी की महिला गोल्फरों में शामिल होना है.


शर्मिला ने 17वें बिजनेस टुडे होंडा प्रो एम चैंपियन्स के कल से होने वाले ग्रैंड फिनाले की पूर्व संध्या पर कहा कि महिला यूरोपीय टूर के लिए क्वालीफाई काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन इससे उनका काफी आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘यूरोपीय टूर में जगह बनाना बहुत मुश्किल था। परिस्थितियां काफी कड़ी थी तथा 12 दिन में नौ दौर होने थे। 200 खिलाडिय़ों में से आखिर के दो स्थान के लिए छह खिलाडिय़ों के बीच मुकाबला था और मैंने सात फुट का बर्डी पुट लगाकर आखिरी स्थान हासिल किया था.’’दोहा एशियाई खेलों में भाग ले चुकी शर्मिला ने कहा, ‘‘ सिम्मी (स्मृति मेहरा) के बाद यूरोपीय टूर में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय बनकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं आगे भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखकर दुनिया की शीर्ष गोल्फरों में शामिल होना चाहती हूं.’’
शर्मिला और सिम्मी को प्रो एम चैंपियन्स में भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस फिनाले में दस भारतीय गोल्फरों के अलावा दस विदेशी गोल्फर भी भाग लेंगी जिनमें अमेरिका के न्युमा गुल्यान्मिता, मलेशिया की एनिल अबू बाकर, सिंगापुर की जी जियाली, बू्रनेई की वालेरी टेन, जर्मनी की एलिजाबेथ इस्ट्रेल आदि प्रमुख हैं। भारतीयों गोल्फरों में सिम्मी और शर्मिला के अलावा नलिनी सिंह, नेहा त्रिपाठी और सानिया शर्मा भी खिताब की दावेदारों में शामिल हैं।

Posted By: Inextlive