अरशद वारसी ने कहा है कि मुन्‍नाभाई पार्ट तीन जरूर बनेंगी। ये फिल्‍म 'मुन्‍नाभाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्‍नाभाई' के बाद इस सीरीज की नयी फिल्‍म होगी जिसके मुख्‍य पात्र मुरली शर्मा और सर्किट ही होंगे।

इन दिनों अरशद वारसी अपनी आने वाली फिल्म 'गुड्डू रंगीला' के प्रमोशन में बिजी हैं जिसमें उनके साथ अमित साध और अदिति रॉव हैदरी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आयेंगे। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान पत्रकारों ने उनसे मुन्नाभाई सीरीज के तीसरे इंस्टालमेंट के बारे में सवाल कर लिया। उनसे पूछा गया कि 'मुन्नाभाई थ्री' कब आयेगी या बनेगी या नहीं। इस पर अरशद ने कहा कि 'मुन्नाभाई थ्री' जरूर बनेगी। उन्होंने कहा कि वैसे वो इस बारे में डिटेल में नहीं बता सकते हैं। इस बारे में पूरी और सही जानकारी विधु विनोद चोपड़ा और डायरेक्टर सुभाष कपूर ही दे सकते हैं। लेकिन फिल्म जरूर बनेगी ये वो कंफर्म कर सकते हैं।
अरशद ने कहा कि संजय दत्त जो इन दिनों इललीगल आर्म्स पजेशन के जुर्म में सजा काट रहे हैं और पुणे के यरवदा जेल में बंद हैं, उनके बाहर आते ही फिल्म बनेगी। उन्होंने कहा उनके यानि मुन्ना और सर्किट के बिना ये फिल्म नहीं बन सकती इसलिए संजू का बाहर आना जरूरी है। जहां तक उनका सवाल है तो वे ये फिल्म जरूर करेंगे और संजू के लिए करेंगे। क्योंकि वे संजू से बेहद प्यार करते हैं जो इन दिनों काफी कड़े वक्त से गुजर रहे हैं। ये फिल्म उन्हें खुशी और आत्मविश्वास देने में काफी मदद करेगी और इसलिए अरशद फिल्म को करना चाहते हैं।

वैसे इन दिनों अरशद एक और फिल्म 'जॉली एलएलबी' के सीक्वल की भी तैयारी में लगे हुए हैं। ये पूछने में कि क्या उन्हें सीक्वल करना पसंद है। अरशद ने कहा कि नहीं उन्हें सीक्वल करना कोई खास पसंद नहीं है और हर फिल्म का सीक्वल बन भी नहीं सकता जैसे 'गुड्डू रंगीला' का कोई सीक्वल नहीं बनने वाला। लेकिन 'मुन्नाभाई' और 'जॉली' की बात अलग है। लोगों के बीच इन फिल्मों और उनके चरित्रों की एक अलग पहचान है और वे उन्हें पसंद करते हैं। इसके साथ ही ये फिल्में एक मैसेज भी सोसाइटी को देती हैं। यही वजह है कि वे इनके सीक्वल करना पसंद करते हैं।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth