बतौर लीड एक्टर सलमान खान ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी निर्देशक सूरज बड़जात्या की 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' के साथ. उसके बाद सलमान और सूरज ने कई फिल्में साथ में की. आज भी इन दोनों के बीच ये रिश्ता कायम है.

सूरज इन दिनों अपनी अगली फिल्म की कहानी लिख रहे हैं। अपनी इस फिल्म में सूरज सलमान खान को मुख्य भूमिका में लेना चाहते हैं। सूरज कहते हैं ''मुझे इस फिल्म को शुरू करने की कोई जल्दी नहीं है, मैं सलमान का इंतज़ार करने को तैयार हूं। जब भी सलमान भाई के पास समय होगा, जब भी वो रेडी होंगे मैं उनके साथ फिल्म बनाऊंगा.''

सूरज कहते हैं, ''मेरी जो कहानी है उसमे सिर्फ सलमान भाई ही ठीक बैठते हैं। उनको ध्यान में रख कर ही मैंने कहानी लिखी हैं। मेरी इच्छा है कि सलमान ही इस फिल्म में अभिनय करें। लेकिन मैं उनकी तबियत को लेकर भी काफी चिंतित हूं। मैं चाहता हूं कि वो पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएं और फिर हम इस फिल्म की शुरुआत करें.'' सभी जानते हैं कि सलमान खान ने कुछ समय पहले एक 'नर्व डिसऑर्डर' का इलाज कराया था।

सलमान खान की तारीफ करते हुए सूरज कहते हैं, ''इतने सालों से सलमान काम कर रहे हैं। आप ज़रा उनके काम पर नज़र डालिए, ऐसा क्या है जो उन्होंने नहीं किया है। सबसे बड़ी बात तो ये कि वो बहुत ही नैचुरल, बहुत ही स्वाभाविक अभिनेता हैं। वो बहुत बड़े स्टार हैं। मैं मानता हूं कि ऐसा कोई रोल नहीं है जो सलमान खान नहीं कर सकते.''

सूरज बड़जात्या मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं जैसी पारिवारिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। तो उनकी इस फिल्म में क्या देखने को मिलेगा?

इस सवाल का जवाब देते हुए सूरज कहते हैं, ''मेरी इस फिल्म में भी उन्हीं पारिवारिक मूल्यों पर ज़ोर होगा, बस ये है कि कहानी कहने के ढंग में आपको नयापन ज़रूर दिखाई देगा। ये आज के युग की कहानी होगी। मेरी कोशिश यही होगी कि इस फिल्म में आपको हमारी परम्पराओं में डूबा हुआ मनोरंजन का हर रंग मिले.''

सूरज बड़जात्या ये भी कहते हैं कि उनके लिए ये फिल्म एक बहुत बड़ी चुनौती है। वो कहते हैं कि आज के दर्शकों के सामने पारिवारिक मूल्यों वाली एक फिल्म को मनोरंजक अंदाज़ में रखना बहतु कठिन काम है।

Posted By: Inextlive