Actress Sonam Kapoor who is known for style statements is a voracious reader and would like to pen down her autobiography some day.


अपने स्टाइल के लिए मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बहुत अच्छी पाठक हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी आत्मकथा लिखना पसंद करेंगी.खालिद मोहम्मद लिखित टू मदर्स एंड अदर स्टोरिज किताब के विमोचन के मौके पर सोनम कपूर ने कहा कि मैं अभी काफी छोटी और अनुभवहीन हूं. मुझे लिखना नहीं आता, मैं नहीं जानती कि मेरे पास लिखने की प्रतिभा है या नहीं. लेकिन आप जानते है कि हर कोई आत्मकामी होता है. सबके भीतर लिखने की कला छिपी होती है. इस संदर्भ में उन्होंने अपनी लिखने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं एक दिन अपने जीवन के बारे में लिखना पसंद करूंगी. आखिरकार मैं एक कलाकार हूं. सब कलाकार के भीतर एक लेखक भी विराजमान होता है. यह बात और है कि अभी मैं नहीं जानती कि मैं इसे करने के लायक हूं भी या नहीं.
सोनम ने अपनी किताब में शामिल किए जाने वाले मुद्दों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कपड़े और स्टाइल मेरी निजी पसंद है. हालांकि यह चीजें ऐसी नहीं है जिनको मैं किताब में शामिल करूं. मेरी किताब का मुद्दा रोमांस पर आधारित होगा. उन्होंने बताया कि वह छोटी उम्र से ही अपनी मां के साथ पढ़ती थी. सोनम की मां उन्हें ऐसे किस्से-कहानियां सुनाया करती थीं जिनका गहरा मतलब होता था. कहानियां सुनाने के बाद उनकी मां सोनम से हमेशा कहानी का सार पुछा करती थीं.गौरतलब है कि जल्द ही सोनम राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी.

Posted By: Garima Shukla