भारतीय वायूसेना का एक विमान गुजरात के भुज में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है. हालांकि विमान उड़ाने वाला पायलट क्रैश होते ही निकलने में कामयाब रहा.


गुजरात के भुज में हुआ फाइटर प्लेन क्रैशभारतीय वायूसेना का जैगुआर श्रेणी का फाइटर जेट भुज के बिब्बर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में वायूसेना का पायलट ने विमान के क्रैश होते ही इजेक्ट कर लिया जिससे पायलट की जान बच गई. गौरतलब है कि फायटर पायलट प्रशिक्षण उड़ान पर गया था. पिछले साल भी हुए फाइटर प्लेन क्रैशइंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन पिछले साल के जून और जुलाई महीनों में भी हो चुके हैं. यह प्लेन भी गुजरात के जामनगर एयरबेस के पास हुए थे. इस बारे में कच्छ वेस्ट के एसपी डी एन पटेल ने बताया कि यह पता चला है कि बिब्बर गांव के पास एक फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है लेकिन कोई भी कैजुअलिटी नही पाई गई है. तीन साल में क्रैश हुए 21 फाइटर प्लेन
अगर बात की जाए पिछले तीन सालों में क्रैश होने वाले फाइटर विमानों की तो पिछले तीन सालों में इंडियन एयरफोर्स 20 विमानों को खो चुकी है. इनमें 8 मिग 21, चार जैगुआर, तीन मिग 29, दो सुखोई और दो मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra