इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अपनी बहादुरी के अलावा अपनी मूंछ व दाढ़ी स्टाइल को लेकर भी छाए हैं। बहुत से लोग अभिनंदन कट स्टाइल के लिए सैलून भी पहुंचने लगे हैं। खास बात तो यह है कि अभिनंदन कट स्टाइल महिलाआें को भी खूब भा रही है...

नई दिल्ली (आईएएनएस)। इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी की इन दिनों काफी तारीफ हो रही है। इसके अलावा उनकी मूंंछ और दाढ़ी भी चर्चा में है। उनकी स्टाइलिश मूंछ जिसमें दोनों ओर दाढ़ी के हिस्से भी जुड़े हुए हैं। पतली मटन चॉप दाढ़ी, एक क्लासिक गनस्लिंगर या फ्रांज जोसेफ का मिश्रण मानी जा रही है। 'पेट्टा' में रजनीकांत और 'सिंघम' में सूर्या की मूंछ की याद दिलाने वाले अभिनंदन वर्धमान का स्टाइल इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है। खास बात तो यह है कि महिलाओं को भी यह स्टाइल खूब भा रही है। वे भी अभिनंदन की इस स्टाइल की काफी तारीफ कर रही हैं।

अभिनंदन स्टाइल दिखने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा

कुछ क्रेजी यूजर का कहना है अगर एक दिन में यह स्टाइल रखी जाती तो वह तुरंत रख लेते। एक्सपर्ट की मानें तो सेना और वायुसेना के जवान मूंछों या दाढ़ी के स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के बीच ये अभिनंदन स्टाइल दिखने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। खासकर वो लोग तो और भी जल्द अपनाएंगे जिन्होंने हाल ही में कोहली व धवन और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की दाढ़ियों के स्टाइल को अपनाया था।  

भारत की अपनी अभिनंदन कट स्टाइल कहलाई जाएगी

इस संबंध में रणवीर सिंह के निजी हेयरस्टाइलिस्ट और द शेव बार्बरशॉप के मालिक दर्शन येवालेकर ने आईएएनएस से कहा कि इंडियन एयरफोर्स के पायलट की दाढ़ी जल्द ही भारत की अपनी अभिनंदन कट स्टाइल कहलाएगी।  बता दें कि बहादुरी व मूंछ स्टाइल को लेकर छाए अभिनंदन को तीन दिन पहले मिग-21 गिर जाने से पाक ने अपने कब्जे में ले लिया था। हालांकि बीते शुक्रवार को वह रात साढ़े नौ बजे भारत लौट आए हैं।

कैसे बनते हैं अभिनंदन वर्धमान जैसे फाइटर पायलट

भारत के वायु वीर के नाम पर इस परिवार ने अपने बच्चे का नाम दिया 'अभिनंदन'

 

Posted By: Shweta Mishra