सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में 99.4 प्रतिशत अंक पाकर ऑल इंडिया व देहरादून रीजन में थर्ड रैंक हासिल की

Meerut। एमपीजीएस शास्त्री नगर की अनन्या सिंह ने सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ ऑल इंडिया व देहरादून रीजन में थर्ड रैंक हासिल की है। मेरठ जिला फतह करने वाली अनन्या का सपना आईएएस बनकर देश सेवा करने का है। अनन्या ने बताया कि उसे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, कि वह नेशनल मेरिट लिस्ट में जगह पा लेगी। अनन्या के पिता सुरजन सिंह अलीगढ़ में पुलिस इंस्पेक्टर हैं जबकि मदर प्रवेशश्री हाउस वाइफ। दोनों ही उसकी इस कामयाबी पर बेहद खुश हैं।

कभी मिस नहीं की क्लास

रेगुलर पढ़ाई में विश्वास करने वाली अनन्या रोजाना लगभग 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी। अनन्या कहती है कि उसने कभी क्लास मिस नहीं की। क्लास टेस्ट भी स्किप नहीं किए। सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी और कोचिंग से लेकर क्लास में टीचर्स के नोट्स पर ही फोकस किया। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी अनन्या है। बड़ा भाई पीयूष आनंद नोएडा से बीटेक कर रहा है जबकि बड़ी बहन अंजलि एनएएस कॉलेज मेरठ से कंप्यूटर साइंस में एमएससी कर रही है।

घूमने फिरने की शौकीन

अनन्या घूमने-फिरने की शौकीन होने के साथ-साथ स्कूल में रेगुलर बेसिस पर एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज में बराबर पार्टिसिपेट भी करती रही है।

Posted By: Inextlive