मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले यूपी कैडर के आईएएस रवींद्र कुमार ने भेंट की।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले यूपी कैडर के आईएएस रवींद्र कुमार ने भेंट की। रवींद्र कुमार ने 23 मई को दूसरी बार दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी को फतह किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर अपने साथ ले गये राष्ट्रीय ध्वज और यूपी सरकार का 'लोगो' भेंट किया। मुख्यमंत्री ने उनको बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता को एवरेस्ट विजय अभियान का मोटो बनाने तथा गंगा की सफाई और 'स्वच्छ भारत मिशन' के प्रति सरोकारों के लिये उनकी सराहना भी की।

मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से माउण्ट एवरेस्ट विजेता #उप्र कैडर के आईएएस @IASEverester ने भेंट की। वह 23 मई, 2019 को दोबारा दुनिया के सर्वोच्च पर्वत-शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़े थे। उन्होंने #UPCM को चोटी पर अपने साथ ले गए राष्ट्रीय ध्वज व #उप्रसरकार का ‘लोगो’ भेंट किया। pic.twitter.com/kSQfYURj9f

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 6, 2019


ऐसा करने वाले पहले आईएएस अधिकारी
वर्ष 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाले पहले आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने पहली बार वर्ष 2013 में नेपाल रूट से और दूसरी बार चाइना रूट से यह सफलता अर्जित की।  पर्वतारोहण के दौरान वे अपने साथ 'स्वच्छ भारत मिशन' तथा 'नमामि गंगे' का बैनर भी लेकर गये थे।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari