सचिवालय में तैनात आईएएस आंद्रा वामसी द्वारा अनुभाग अधिकारी से अभद्रता करने के खिलाफ सचिवालय कर्मचारियों में गुस्सा व्याप्त है। आरोप है कि आईएएस द्वारा धमकाने से आईटी इलेक्ट्रानिक के अनुभाग अधिकारी विमल चंद्र को हार्ट अटैक पड़ गया।

आईसीयू में हैं भर्ती
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : हाल ही में सचिवालय में तैनात आईएएस आंद्रा वामसी द्वारा धमकाने से आईटी इलेक्ट्रानिक के अनुभाग अधिकारी विमल चंद्र को हार्ट अटैक पड़ गया था। इसके बाद कर्मचारी संगठनों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वहीं दूसरी ओर आज सचिवालय प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता अनुभाग अधिकारी का हाल जानने सचिवालय संघ के पदाधिकारियों के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे थे। मालूम हो कि विमल चंद्र को सिविल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सचिवालय कर्मचारियों के मुताबिक अब उनकी तबियत पहले से बेहतर है।

इस्तीफा देने का दबाव

सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने कहा कि विमल चंद्र के साथ खासी अभद्रता हुई है। उनपर इस्तीफा देने का दबाव डाला गया। आरोप है कि आंद्रा वामसी ने विमल को अपने केबिन में बुलाकर कहा कि मुझे पता है कि तुम इसी साल रिटायर होने जा रहे हो, देखते हैं कि कैसे सकुशल रिटायर होते हो। यादवेंद्र मिश्र ने कहा कि सचिवालयकर्मी केवल एक ही मांग के साथ यह प्रदर्शन करेंगे कि कर्मचारियों का उत्पीडऩ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ  सरकार कार्रवाई करे। यहां तैनात आईएएस अधिकारियों के आचरण को लेकर मुख्यमंत्री या तो चेतावनी दें या फिर उन्हें खुद ही अधिकरियों को सबक सिखाने के लिए मजबूर होना होगा।

यूपी में 11 आईएएस ऑफिसर्स के तबादले

IAS एसोसिएशन ने दो डीएम के निलंबन को गलत बताया

Posted By: Shweta Mishra