आईएएस वीक एजीएम में नगर आयुक्त और विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष पद पर तैनाती की मांग पर पीसीएस एसोसिएशन ने नाराजगी दिखार्इ। वहीं इस दाैरान प्रोन्नत आईएएस संघ ने पीसीएस के लिये चिन्हित पदों पर आईएएस एसोसिएशन की मांग को अनुचित बताया।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: पीसीएस अफसरों के लिये चिन्हित पदों पर आईएएस अफसरों की तैनाती की मांग को प्रोन्नत आईएएस अफसरों ने अनुचित बताया है। वहीं, अपने कार्यक्षेत्र में आईएएस अफसरों की आमद की खबर ने पीसीएस अफसरों को भी लामबंद कर दिया है और एसोसिएशन की एजीएम बुलाने की मांग तेज हो गई है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों से पहले आईएएस व पीसीएस अफसरों के बीच खिंची तलवारें प्रदेश सरकार को परेशानी में डाल सकती हैं।
मदर कैडर का किया समर्थन
प्रोन्नत आईएएस संघ ने मदर कैडर पीसीएस अधिकारियों की मांगों का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा है कि पीसीएस अधिकारियों के लिये चिन्हित पदों पर आईएएस संघ की मांग अनुचित है। पीसीएस संघ के अध्यक्ष और अब आईएएस उमेश प्रताप सिंह समेत दर्जनों प्रोन्नत आईएएस अफसरों ने अपने मदर कैडर की पहचान बनाये रखने के साथ सहानुभूति जताते हुए उनके समर्थन का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि आईएएस वीक के दौरान आईएएस अफसरों ने नगर आयुक्त और विकास प्राधिकरणों में उपाध्यक्ष के पद मांगे थे। वहीं, बताया जा रहा है कि नगर विकास विभाग ने मुख्यमंत्री को नगर निगमों में नगर आयुक्त के पद आईएएस की तैनाती का प्रस्ताव भेजा है। इन खबरों ने पीसीएस अफसरों की बेचैनी बढ़ा दी है।
जल्द बुलाई जाएगी एजीएम
पीसीएस अफसरों के लिये चिन्हित पदों को हाथ से निकलता देख पीसीएस अफसरों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। अफसरों ने एजीएम बुलाने की मांग को तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि पीसीएस एसोसिएशन की जल्द ही एजीएम बुलाकर इस कवायद का पुरजोर विरोध किया जाएगा। गौरतलब है कि एजीएम में नयी कार्यकारिणी का चुनाव भी किया जाएगा। दरअसल, वर्तमान अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह समेत तीन कार्यकारिणी सदस्य आईएएस पद पर प्रोन्नत हो गए हैं। जिनकी जगह पर नये पदाधिकारियों का चुनाव होना है।

क्रिकेट मैदान पर जब उतरे मुख्य सचिव व यूपी के डीजीपी, 22 साल बाद IAS-11 ने IPS-11 को हराया

Ias Week : इम्पैनलमेंट सिस्टम भी हो पारदर्शी, पुरुष अफसरों के लिए चाइल्ड केयर लीव की उठी मांग

Posted By: Shweta Mishra