आईएएस वीक के तीसरे दिन सीएसआई क्लब में हुई वार्षिक आमसभा में इम्पैनलमेंट सिस्टम में पारदर्शिता की मांग की।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: प्रदेश के आईएएस चाहते है कि राज्य से केंद्र में डेपुटेशन के लिए इम्पैनलमेंट न किए जाने का कारण भी बताया जाना चाहिए। यूपी आईएएस एसोसिएशन इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी। एसोसिएशन की शनिवार को हुई आमसभा में इस आशय का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके साथ ही वार्षिक आमसभा में कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। आईएएस वीक के तीसरे दिन सीएसआई क्लब में हुई वार्षिक आमसभा में यह मुद्दा उठा। कहा गया कि 360 डिग्री पड़ताल होने की वजह से की अफसरों का केंद्र में इम्पैनलमेंट नहीं हो पाता। इसका कोई कारण नहीं बताया जाता। अफसरों का कहना था कि इस सिस्टम को और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए। अफसरों को यह जानने का हक है कि आखिर उनका नाम किस वजह से खारिज हुआ। चाइल्ड केयर लीव का उठा मुद्दा


आमसभा में महिला अफसरों ने पुरुषों को भी चाइल्ड केयर लीव दिए जाने का मामला उठाया। अभी तक महिलाओं या फिर सिंगल पुरुष (तलाकशुदा, विधुर या अविवाहित) को चाइल्ड केयर लीव दिया जाता है। मांग उठी कि महिलाओं की भांति पुरुषों को भी अधिकार के रूप में बराबर-बराबर चाइल्ड केयर लीव दिया जाना चाहिए। एक और प्रस्ताव के जरिए युवा आईएएस को नगरीय प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किए जाने की मांग उठी। कहा गया कि नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी और विकास प्राधिकरणों में उनकी नियुक्ति अधिक की जाए। संस्कृति स्कूल में दाखिला इसी सत्र से एसोसिएशन के सचिव आलोक कुमार ने बताया कि आमसभा ने मेंटोरशिप कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अफसरों की सेवाएं लेने का फैसला भी किया। यह कार्यक्रम पहले से चल रहा है और इसे और प्रभावी बनाया जाना चाहिए। एक प्रश्न पर उन्होंने बताया कि राजधानी में बने संस्कृति स्कूल में दाखिला इसी सत्र से शुरू हो जाएगा। अभी कक्षा आठ तक प्रवेश होगा। अगले साल इसे इंटर तक कर दिया जाएगा। आमसभा में यह भी सुझाव दिया गया कि कुछ आइएएस अपने बच्चों का प्रवेश वहां अवश्य कराएं।पीसीएस संवर्ग पर भी दें ध्यान इससे पहले मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने अफसरों को संबोधित करते हुए उन्हें पीसीएस संवर्ग पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का खांचे में बंटना ठीक नहीं है। उनके अलावा अनंत कुमार सिंह, अनिल संत, देवेश चतुर्वेदी, गुरुदीप सिंह, प्रभात कुमार, वेंकटेश्वर लू, अनुराग यादव और अमित प्रसाद ने भी अफसरों को संबोधित किया। प्रवीर कुमार फिर अध्यक्ष, आलोक कुमार सचिव

आमसभा ने एसोसिएशन की पुरानी टीम को ही फिर संगठन की कमान दी है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष प्रवीर कुमार को फिर संघ का अध्यक्ष चुना गया है। इसके अलावा आलोक कुमार तृतीय पुन: प्रदेश सचिव बनाए गए हैं। प्रवीर कुमार यूपी कैडर के 1982 बैच के अधिकारी हैं। आलोक कुमार तृतीय आलोक कुमार खाद्य आयुक्त हैं। अन्य पदाधिकारियों में पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष, अमृता सोनी, प्रांजल यादव व आनंद सिंह संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra