आईबॉल ने अपनी एंड्रोइड मार्केट को बढ़ने के लिए अपना नया स्मार्टफोन 5.5एन2 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस जेलीबीन पर काम करती है और फैबलेट कैटेगरी में आती है. वैसे तो इसका प्राइस Rs. 14999 है पर ई-कॉमर्स वेबसाइट से इसे और कम प्राइस पर खरीदा जा सकता है.


इस फैबलट यानि बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में मिल रहा है 1280x720पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ 5.5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले. इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है. यह ऐंड्रॉइड 4.2 जेली बीन पर काम करता  है. आईबॉल ऐंडी 5.5 एन2 क्वॉड्रो में एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा. इस फोन की 4 जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक बढ़ाया  जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में मिल रही है 2500एमएएच बैटरी और वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस, एज, 3जी, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी के कनेक्टिविटी ऑप्शंस. Key Specifications of iBall Andi 5.5N2

•    5.5-inch IPS HD display•    Quad-core 1.2GHz Cortex A7 processor, 1GB RAM•    12-megapixel rear, 2-megapixel front camera•    4GB of inbuilt storage•    Wi-Fi, Bluetooth, GPRS, EDGE, GPS, Micro-USB and 3G HSPA+
•    Android Jelly Bean

Posted By: Surabhi Yadav