आईबॉल ने विमेन की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए खास तौर से उन लोगों के लिए सेफ्टी फीचर्स से लोडेड एंड्रोइड फोन ऐंडी उड़ान लॉन्च कर दिया है. इस फोन में डबल एस यानि सिक्योरियी और स्टाइल दोनों का ध्यान रखा गया है.


इसमें एक एसओएस बटन है, जिसे किसी इमर्जेंसी सिच्युएशन में प्रेस करने पर जोर के सायरन की आवाज होती है और फीड किए गए पांच नंबर्स पर अलर्ट मेसेज चला जाता है. साथ ही फोन की लोकेशन भी इन नंबर्स पर चली जाती है. इसके अलावा फोन इस सिच्युएशन में आपकी तरफ से फेसबुक अपडेट भी पोस्ट कर देता है.इमर्जेंसी फीचर ऐक्टिवेट करने पर 10 लोगों तक आपकी जीपीएस लोकेशन ट्रैक करने का लिंक भेज दिया जाता है. साथ ही इसमें आप जियो लोकेशन फेंस बना सकते हैं, जिसमें फोन के एक लोकेशन से बाहर जाने पर अलर्ट मेसेज आ जाता है.


इस फोन में स्वरोस्की क्रिस्टल लगा है जो इसे स्टाइलिश लुक देता है. इस स्टाइलिश फोन में ल रही है 5इंच की स्क्रीन इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रोइड 4.2 जेली बीन है. इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर है और 512एमबी रैम है. इस फोन में मिल रही है 4 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 8मेगापिक्सल का रियर कैमरा और ऑटोफोकस के साथ मिल रहा है 5मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा. इस फोन का प्राइस है  Rs. 8,999.

ये फोन पिंक और व्हाइट कलर में अवेलेबल हैं और इस फोन के साथ मिल रहा है फ्री फ्लिप कवर, एक्सट्रा बैक कवर, छोटा पिंक पर्स और स्क्रैच गार्ड. iBall Andi Uddaan Specifications5-inch (960 x 540 pixels) capacitive touch screen IPS display at 245 ppi1.3 GHz dual-core processor Cortex A7 processor    Android 4.2 (Jelly Bean)    Dual SIM (GSM + GSM) with dual standby    8MP auto focus rear camera with dual LED Flash, BSI sensor    5MP auto focus front-facing camera with BSI sensor    11mm thick and weighs 168 grams    3.5mm audio jack, FM Radio    512MB RAM, 4GB internal memory, 32GB expandable memory with MicroSD    3G (HSDPA: 21 Mbps, HSUPA: 5.6 Mbps), WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 3.0, GPS, USB OTG    2000 mAh battery

Posted By: Surabhi Yadav