RANCHI : खेलगांव स्थित राजकीय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का दो दिवसीय सम्मेलन क्ब् दिसंबर को शुरू हुआ। झारखंड में पहली बार हो रहे कनवेंशन का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने दीप जलाकर किया। इस दौरान मंच पर उनके साथ विशिष्ट अतिथि मुकेश सिंह कुशवाहा, इंस्टीट्यूट के केंद्रीय परिषद सदस्य और सम्मेलन के निदेशक, इंस्टीट्यूट के मध्य भारतीय क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, सचिव अविचल कपूर और मध्य भारतीय क्षेत्रीय क्षेत्र के स्टूडेंट्स के अध्यक्ष सी एल यादव प्रेजेंट थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोपाल सिंह ने कहा कि यह रांची के लिए गौरव की बात है। और जब कभी भी आपको मेरे सपोर्ट की जरूरत पड़े तो मैं मदद के लिए तैयार हूं। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि फेल होने से डरे नहीं। कोशिश करते रहे तभी आपको सफलता मिलेगी। व‌र्ल्ड में चेंज हो रहा है। इसलिए अपनी सोच को बदले और समाज को बेहतर बनाने के लिए काम करें। साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स को बेसिक टिप्स भी दिए।

प्रैक्टिकल नॉलेज भी जरूरी

इसके बाद सम्मेलन में आए सभी सीए ने संबोधित किया और स्टूडेंट्स को पढ़ाई में बेहतर करने के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज को भी जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि कैसे समाज में लोगों को भी फायदा हो इसके लिए भी काम करें। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के रांची ब्रांच के अध्यक्ष उदय जायसवाल ने सम्मेलन के थीम सोल द पावर विदिन पर कहा कि आत्मा की विशेष शक्ति ज्ञान ही है। सम्मेलन के दौरान इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स द्वारा डिफरेंट सब्जेक्ट्स पर तैयार किए गए रिसर्च पेपर्स की जांच बैंगलोर के सीए मधुकर हिरेगांगे, प्रमोद जैन, दिल्ली के अविनाश गुप्ता, विनोद अग्रवाल, कोलकाता के मोहित अग्रवाल और कानपुर से आए सीए डीसी शुक्ल करेंगे और रिमा‌र्क्स देंगे। ख्9-फ्क् जनवरी तक सीए का अगला इंटरनेशनल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive