वर्ल्‍ड कप टूर्नामेंट में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब बड़ी टीम किसी छोटी टीम के सामने प्रेशर में दिखे. जी हां ऐसा ही कुछ माहौल ENG vs SCO मैच के दौरान होने वाला है. 23 तारीख को जब मजबूत और एक्‍सपीरियंस्‍ड टीम इंग्‍लैंड अपने प्रतिद्वंद्वी स्‍कॉटलैंड से मुकाबला करेगी तो उसे यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा. इस टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच गंवा चुकी इंग्‍लैंड की टीम पर काफी प्रेशर है. अब ऐसे में यह मुकाबला और रोचक हो जाता है. वहीं अगर स्‍कॉटलैंड ने कुछ उलटफेर कर दिया तो इस बार का वर्ल्‍ड कप काफी इंट्रेस्टिंग हो जायेगा. तो आइये जानें इन दोनों टीमों का माइंउ गेम....

प्रेशर का है यह गेम
जैसा कि शुरआत से ही बताया जाता है, कि कोई भी टीम मैच तभी जीतती है जब उसके खिलाड़ी प्रेशर में रहते हुये अच्छा परफॉर्म करते हैं. अब यही जुमला इंग्लैंड के प्लेयर्स को याद रखना होगा. हालांकि अभी तक इंग्लिश प्लेयर्स के लिये कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा है. इंग्लैंड की टीम अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुकी है. एक बार न्यूजीलैंड ने पटखनी दी, तो वहीं दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. यह दोनों मैच अगर एकतरफा कहे जायें, तो गलत न होगा. इंग्लैंड की टीम के अंदर अभी कोई स्पार्क नहीं दिख रहा है. अब ऐसे माहौल में जब स्कॉटलैंड से सामना होगा, तो पहले से कुछ भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. इसके अलावा स्कॉटलैंड ने सिर्फ 1 मैच खेला है और उसे हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मैच में स्कॉटलैंड ने जिस जुझारुपन के साथ मैच खेला वह काबिलेतारीफ था.
ताकत को पहचानना होगा
इंग्लैंड की टीम के अंदर सिर्फ कांफिडेंस की कमी है. एक बार अगर टीम फॉर्म में आ जाती है तो बड़े से बड़ा मैच भी पलटने में माहिर है. लेकिन यहां पर बात उलटी है, टीम को इस समय मानसिक रुप से मजबूत होना पड़ेगा और अपनी असली ताकत को पहचानना होगा. इस टीम में मोइल अली, जेम्स एंडरसन, इयान बेल जैसे धुरंधर प्लेयर्स हैं, जिन्हें अपनी लय वापस लानी होगी. इसके अलावा जो रूट और इयोन मोर्गन भी बड़े शॉट आसानी से खेल सकते हैं. अब जब इंग्लैंड के लिये करो या मरो की स्थिति है तो सभी प्लेयर्स को अपना 100% देना होगा. वहीं इंग्लैंड का अभी तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों से सामना हुआ था, लेकिन यह मैच इंग्लैंड के फेवर में जा सकता है. हालांकि टीम के फॉस्ट बॉलर्स को अपनी भूमिका समझनी होगी. स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीवन फिन को मजबूत बॉलिंग अटैक की अगुवाई करनी होगी.
स्कॉटलैंड के अंदर लड़ने का हुनर
अब अगर स्कॉटलैंड की बात करें, तो इस टीम के अंदर लड़ने का बहुत अच्छा हुनर है. इसका नमूना हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ देख लिया. स्कॉटलैंड टीम की मजबूती उसका बॉलिंग अटैक है. न्यूजीलैंड के खिलाफ छोटे स्कोर को भी टीम के बॉलर्स ने सेफ करने की कोशिश की थी. हालांकि उनकी यह मेहनत बेकार चली गई, लेकिन इस छोटी टीम के बॉलर्स ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन तो कर ही दिया. इसके अलावा इस टीम को अपनी बैटिंग को लेकर सीरियस हो जाना चाहिये. जिसके चलते टीम एक अच्छा टारगेट खड़ा करके मैच लड़ा सके. फिलहाल अब यही कहा जा सकता है कि यह टक्कर सिर्फ बैट और बॉल के बीच होगी, जिसमें वही टीम जीतेगी जो अच्छा प्रदर्शन करेगी.
Head to Head
Matches played : 3
Won by England : 2
Won by Scotland : 0
Tie / NR / Abandon : 1
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari