वर्ल्‍ड कप का ग्रुप राउंड अब अंतिम पड़ाव पर आ गया है. दोनों ग्रुपों से क्‍वॉर्टर फाइनल में जाने वाली अंतिम 4 टीमों का लगभग चुनाव हो गया है. ऐसे में कुछ बचा है तो सिर्फ पोजीशन को लेकर सस्‍पेंस. पूल बी में दूसरे नंबर पर स्थित साउथ अफ्रीका का सामना सबसे असफल टीम यूएई से होना है. यह मैच प्रोटीज के लिए काफी खास है.

बढ़ सकता है प्रेशर
आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में चोकर्स का तमगा हासिल करने वाली साउथ अफ्रीकन टीम को इस मैच पर ध्यान लगाना होगा. हालांकि यूएई के खिलाफ प्रोटीज का हारना न के बराबर है, लेकिन मैच खेलने के दौरान साउथ अफ्रीका के ऊपर काफी प्रेशर रह सकता है. साउथ अफ्रीका को अगर दूसरे नंबर पर पहुंचना है तो उसे यह मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. क्योंकि अभी जो तस्वीर सामने दिख रही है, उसके अनुसार पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बराबर 6-6 प्वॉइंट्स है. ऐसे में पाकिस्तान भी अगर अपना मैच जीत लेता है, तो वह भी साउथ अफ्रीका के बराबर आ जाएगा. अब ऊपर जाने के लिए नेट रन रेट का खेल सामने आ सकता है. प्रोटीज को यह मैच खेलते समय रन रेट की बात दिमाग में जरूर रखनी होगी. फिलहाल वर्ल्ड कप रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यूएई और साउथ अफ्रीका 1 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने ही बाजी मारी है. वहीं दूसरी ओर यूएई टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम साबित हुई. यूएई को किसी भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई.
साउथ अफ्रीका के लिए है अच्छा मौका
साउथ अफ्रीका के लिए बड़े अंतर से मैच का जीतना डिविलियर्स की पारी पर डिपेंड कर सकता है. एबी डिबिलयर्स ऐसे बैट्समैन हैं जो किसी भी टीम की धज्जियां उधेड़ सकते हैं. वेस्टइंडीज के अगेंस्ट उनकी तेजतर्रार पारी का नमूना हम सभी देख चुके हैं. अब ऐसे में वह क्रीज पर जम गये तो, मैच अकेले दम पर जीता सकते हैं. इसके अलावा हाशिम अमला ने भी अभी पिछले मैच में अपने करियर की बेस्ट पारी खेलकर टीम का मनोबल और बढ़ा दिया. वहीं फाफ-डु-प्लेसिस, जेपी डुमिनि और डेविड मिलर जैसे बिग हिटर किसी भी बॉलर्स की लाइन लेंथ बिगाड़ने में माहिर हैं. हालांकि प्रोटीज के लिए डेल स्टेन की फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय है. स्टेन को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल लेती पिचों पर अपना जलवा जरूर दिखाना होगा. साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बॉलर्स में शुमार डेल स्टेन यूएई के खिलाफ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. साथ ही वेन पर्नेल और वर्नोन फिलेंडर भी घातक हो सकते हैं.

खाली हाथ लौटने पर मजबूर यूएई

इस टूर्नामेंट से यूएई की विदाई तो तय हो गई है. टीम भले ही खाली हाथ लौट रही हो लेकिन उसे एक्सपीरियंस काफी मिला होगा. इस वर्ल्ड कप में यूएई अभी तक 4 मैच खेली है और चारों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में शुमार यूएई को हर मैच में कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिला. इससे पहले मैच में जिंबाब्वे, आयरलैंड, भारत और पाकिस्तान के हाथों हार झेलने वाली यूएई के पास इस मैच में कुछ भी करने को नहीं है. अपने पहले चारों मैचों में विरोधियों के खिलाफ इस टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. हालांकि इस टीम के बैट्समैन अनवर और खुर्रम खान ने काफी प्रभावित किया. इनकी यह प्रतिभा आगे आने वाले समय में टीम को काफी फायदा पहुंचा सकती है. फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह मैच एकतरफा ही लगता है.
Head to Head
Matches played : 1
Won by South Africa : 1
Won by United Arab Emirates : 0
Tie / NR / Abandon : 0
 
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari