आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई को हो रही है। पहला मैच साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच लंदन में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आइए जानें किसमें-कितनी है ताकत...


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच गुरुवार को इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड पहली जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं प्रोटीज भी चाहेंगे कि जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करें। वनडे क्रिकेट की बात करें तो दोनों टीमें लगभग बराबरी की हैं। इन दोनों के पास बड़े हिटर हैं तो बेहतरीन तेज गेंदबाज भी।वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर परआईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टाॅप पर है। वहीं साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है। ऐसे में इनके बीच एकदिवसीय मुकाबला काफी रोचक हो सकता है।वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा


क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड पिछले 11 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुका है। इंग्लिश टीम ने अब तक कुल 72 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 41 में उन्हें जीत मिली, तो 29 में हार। वहीं 1-1 मैच टाई और बेनतीजा रहा। वहीं साउथ अफ्रीका की बात करें तो इस टीम ने 1992 में वर्ल्ड कप डेब्यू किया था। तब से अफ्रीका ने कुल 55 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 35 में जीत मिली तो 18 मैच हार गए। इसमें दो मैच टाई भी रहे।क्या रहे हैं विश्व चैंपियन

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में कोई भी विश्व चैंपियन नहीं बना है। इंग्लिश टीम कुल तीन बार वर्ल्ड कप फाइनल खेली है जिसमें हर बार हार मिली। यह नहीं 1992 के बाद इंग्लैंड कभी फाइनल तक भी नहीं पहुंची। वहीं साउथ अफ्रीका आज तक फाइनल में नहीं पहुंचा, इसलिए उन्हें चोकर्स भी कहा जाता है।2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच2015 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, इंग्लिश टीम ने पिछले वर्ल्ड के बाद से कुल 82 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 55 जीत आई वहीं 21 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें पांच बेनतीजा रहे। वहीं साउथ अफ्रीका की बात करें तो प्रोटीज ने पिछले चार सालों में 74 वनडे खेले जिसमें 47 में जीत और 26 में हार झेली। इसमें एक मैच बेनतीजा रहा। इस समय कौन टीम है फाॅर्म में

इंग्लैंड की पिछली 11 बाईलिटरल सीरीज पर नजर डालें तो 10 में इंग्लैंड को जीत मिली है। वहीं पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो इंग्लैंड ने चार मैच जीते हैं तो एक बेनतीजा रहा। वहीं साउथ अफ्रीका पिछले पांच वनडे लगातार जीतकर वर्ल्डकप की जंग में उतरेगी।ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलइंग्लैंडसाउथ अफ्रीका
बल्लेबाजइयोन मोर्गनफाॅफ डु प्लेसिस
जोस बटलरक्विंटन डी काॅक
गेंदबाजक्रिस वोक्सकाबिसो रबाडा
आदिल रशीदइमरान ताहिर

इंग्लैंड का वर्ल्ड कप स्काॅड2019 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में मोईन अली, जाॅनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, टाॅम करन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन राॅय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड को शामिल किया गया है।ICC Cricket World Cup 2019: किस टीम से खेल रहा कौन खिलाड़ी ये रही पूरी लिस्टICC Cricket World Cup 2019: जानें किस चैनल पर दिखाए जाएंगे टीम इंडिया के मैच, क्या होगी टाइमिंगसाउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप स्काॅड
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में फाॅफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में हाशिम अमला, क्विंटन डी काॅक, जेपी डुमिनी, एडेन मार्कम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिदी, एनरिच नोर्तजे, एंडिल फेलुकवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरैज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और वाॅन डेर डुसेन को शामिल किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari