आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वार्मअप मैच आज लंदन में खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम केन विलियमसन की पलटन को कड़ी टक्कर देगी।

कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 शुरु होने में बस पांच दिन बचे हैं। उससे पहले सभी टीमें वार्मअप मैच में अपनी ताकत दिखाना चाहती हैं। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मई को लंदन के द ओवल मैदान में वार्मअप मैच खेलेगी। भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 3 बजे शुरु होगा। उम्मीद है कि टीम इंडिया अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ मैदान में उतरेगी।
भारतीय खिलाड़ियों ने की खूब तैयारी
वार्मअप मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में खूब तैयारी की। एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली तक सभी ने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की। बता दें इंग्लैंड में मैच होने के चलते ये टूर्नामेंट हाई स्कोरिंग गेम वाला हो सकता है। ऐसे में यहां बल्लेबाजों को जहां बड़े स्कोर बनाने होंगे वहीं गेंदबाजों को जल्द से जल्द विकेट चटकाने होंगे।

Shots from what our training session looked like on the eve of the first warm-up game for #CWC19 #TeamIndia pic.twitter.com/D2cKf2z3NC

— BCCI (@BCCI) 24 May 2019


टीम इंडिया स्काॅड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।
ICC World Cup 2019 : जख्मी पैर के साथ वर्ल्ड कप खेलने उतरा था ये भारतीय गेंदबाज, चटकाए 6 विकेट
न्यूजीलैंड स्काॅड
केन विलियमसन (कप्तान), टाॅम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, काॅलिन डी ग्रैंडहोम, लौकी फरग्रयुसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाॅत लेथम, काॅलिन मनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और राॅस टेलर।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari