पूल ए के लिए 14वें मैच मंं खेलते हुए इंग्‍लैंड ने स्‍काटलैैंड को 119 रन से हरा दिया है. इंग्‍लैंड को ये जीत 42.3 ओवर में हासिल हुई.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में पूल ए के मैच में आखिरकार इंग्लैंड को जीत हासिल हो ही गयी उसने 42.3 ओवर में स्काटलैंड को 119 से हरा कर जीत हासिल क, स्काटलैंड ने 184 रन बनाए. पूल में इंग्लैंड को अब तक 2 प्वाइंट मिले हैं. मोईन खान ने 128 रन बनाए और मैन ऑफ दी मैच बने.

Match summary: 

क्राइस्ट चर्च ग्राउंड पर खेलते हुए इंग्लैंड 119 रन से जीता.

ये पूल ए में इंग्लैंड की पहली जीत है.

इंग्लैंड की ओर से मोईन खान ने 128 और इयान बेल ने 54 रन बनाएं.

बेल ओर मोईन ने फर्स्ट विकेट के लिए 172 रन की पार्टनरशिप की गयी. 

स्काटलैंड ने 184 रन बनाए.

स्काटलैंड की ओर से कोएटजर ने आठ चौकों की मदद से 71 रन बनाए.

फिन ने नौ ओवर में 26 रन देकर स्काटलैंड के तीन विकेट झटके. जबकि एंडरसन, वोक्स और अली ने 2 2 विकेट लिए.

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का १४वां मैच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने स्काट टीम को 304 रन का टारगेट दिया है. वर्ल्ड कप के पुल ए के लिए खेले जा रहे इस मैच में स्काटलैंड ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का करने के लिए कहा. अपने पहले दो मैचों में हार का सामना कर चुकी इंग्लैंड टीम भूखे शेर की तरह स्काटलैंड पर टूट पड़ी और निर्धारित 50 ओवरों में उसने 8 विकेट गंवा कर 303 रन बनाये. इंग्लैंड की ओर से एमएम अली ने 128 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं बेल ने 54 रन बनाकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया.
 
इयोन मोर्गन की कैप्टनशिप में खेल रही इंग्लैंपड की टीम के लिए टूर्नामेंट की ओपनिंग अच्छी नहीं रही थी. उसे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 111 रन से जबरदस्त हार का सामना करने के लिए मजबूर किय जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के सामने उनकी पूरी टीम 123 रन पर ढेर हो गयी और कीवीज को आठ विकेट से जीत हासिल हुई.
 
स्कॉटलैंड भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्यूनेडिन में अपने पहले मैच में हार का सामना कर चुका है. टीम के कैप्ट्न प्रेस्टन मोमेसन के लिए राहत की बात यही रही की टीम ने कीवी टीम को टफ फाइट दी. हालाकि स्काटलैंड को इस टूर्नामेंट की कमजोर टीमों में काउंट किया जा रहा है पर वे लोग आयरलैंड से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. फिल्हाल इस मैच में स्काटलैंड की टीम ने 23 ओवर में तीन विकेट गंवा कर 103 रन बना लिए हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth