क्रिकेट वर्ल्‍डकप 2015 के शुरू होने से पहले ही आईसीसी सीईओ ने सभी टीमों को मैदान पर आक्रामक व्‍यवहार के प्रदर्शन से बचने को कहा है. उन्‍होंने कहा कि मैदान पर खिलाड़‍ियों द्वारा बुरा व्‍यवहार किए जाने से क्रिकेट देख रहे युवाओं पर बुरा असर पड़ता है.


आईसीसी ने कहा ग्राउंड पर नो झगड़ाइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सीईओ डेव रिचर्डसन ने वर्ल्डकप शुरू होने से पहले ही सभी टीमों को चेताते हुए कहा है कि कोई भी टीम मैदान पर आक्रामक व्यवहार करने से बचे. ईएसपीएन क्रिकइंफो वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा, 'विश्व कप से पहले टीमों के साथ सभी बैठकों में यह मुद्दा उठाया गया है. मुझे लगता है कि यह कुछ महीने पहले शुरू हो गया था. कुछ मैचों में कुछ खिलाड़ियों का व्यवहार अस्वीकार्य माना गया और वह खेल देख रहे युवा प्रेमियों के लिए एक अच्छा उदाहरण नहीं है.' बर्दाश्त नहीं होगा अप्रिय व्यवहार
आईसीसी सीईओ ने कहा कि मैदान पर अप्रिय व्यवहार का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी शुरू हो गई है. इसलिए ऐसे किए व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ महीनों में आचार संहिता उल्लंघन के 12-13 मामले दर्ज किये गये हैं. इसलिए कार्रवाई पहले ही शुरू हो चुकी है.'

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra