आर्इसीसी ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल में टाॅप बल्लेबाजों आैर गेंदबाजों की लिस्ट जारी की है। इसमें गेंदबाजी में जहां कुलदीप यादव छा गए वहीं बल्लेबाजी में कोहली आैर नीचे गिर गए।


कानपुर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने रविवार को टी-20 इंटरनेशनल के टाॅप बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट जारी की। इसमें भारतीय फैंस के लिए एक खबर अच्छी है तो दूसरी बुरी। दरअसल गेंदबाजी रैंकिंग में जहां कुलदीप यादव अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर 2 रैंकिंग पर पहुंच गए हैं वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली तो टाॅप 15 बल्लेबाजों से बाहर हो गए। विराट को भले ही दुनिया का बेस्ट बैट्समैन माना जाता है, मगर टी-20 इंटरनेशनल में उनके आंकड़े एकदम अलग है। अब तो उनकी गिनती टी-20 के टाॅप 10 बल्लेबाजों में भी नहीं होती।कोहली हैं बहुत नीचे
आईसीसी की रैंकिंग के मुताबिक, टी-20 इंटरनेशनल में फिलहाल पाक बल्लेबाज बाबर आजम की बादशाहत चल रही है। आजम के 885 अंक हैं और वह पहले नंबर पर हैं। वहीं दूसरा स्थान न्यूजीलैंड के काॅलिन मनरो और तीसरा ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच का आता है। इस लिस्ट में अगर कोई भारतीय बल्लेबाज मिलेगा तो वो हैं सातवें नंबर पर काबिज रोहित शर्मा। भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित के 698 अंक हैं। वहीं अब विराट कोहली की बात करें तो वह टाॅप 15 से भी बाहर हैं। कोहली 599 अंकों के साथ 19वें नंबर पर हैं। भारतीय कप्तान को पहले नंबर पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि वनडे और टेस्ट में विराट पहले नंबर पर काबिज हैं।गेंदबाजी में कुलदीप चमकेटी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने लंबी छलांग लगाई है। भारतीय चाइनामैन गेंदबाज फिलहाल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर दो रैंकिंग पर हैं। कुलदीप के 728 अंक हैं, उनसे आगे सिर्फ अफगानिस्तान के राशिद खान हैं जो 793 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं।ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत का पत्ता साफटी-20 इंटरनेशनल में बेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट देखें तो यहां भारत का पत्ता पूरी तरह से साफ है। टाॅप 10 तो छोड़िए टाॅप 20 में भी कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। भारत की तरफ से सबसे अच्छी रैंकिंग अगर किसी की है तो वो 20वें नंबर पर सुरेश रैना हैं। इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल टाॅप पर हैं जिनके 362 अंक हैं।Ind vs Aus : सहवाग ने कंगारुओं को बच्चा बनाकर गोद में उठाया, भड़क गए मैथ्यू हेडेनआज ही पैदा हुआ था वो बल्लेबाज, जिसके शतक लगाने पर कभी नहीं हारा भारत

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari