बांग्लादेश में चल रहे वर्ल्ड टी-20 के एक मुक़ाबले में नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ़ 39 रन बनाकर आउट हो गई है. ये टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी भी टीम का न्यूनतम स्कोर है.


इस मैच से पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड कीनिया का था. वर्ष 2013 में कीनिया की टीम ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 56 रन बनाए थे.जवाब में श्रीलंका ने आवश्यक 40 रन सिर्फ़ पाँच ओवर में ही एक विकेट के नुक़सान पर बना लिए और इस तरह नौ विकेट से जीत हासिल कर ली. कुसाल परेरा 14 रन बनाकर आउट हुए जबकि तिलकरत्ने दिलशान 12 रन और महेला जयवर्धने 11 रन पर नाबाद रहे.टी-20 विश्व कप में ये श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत है. श्रीलंका ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ़्रीका को पाँच रन से हराया था.श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. उसके गेंदबाज़ों ने शुरू से ही बेहतरीन गेंदबाज़ी की और नीदरलैंड्स के बल्लेबाज़ों का संभलने का मौक़ा नहीं दिया.


नीदरलैंड्स की पूरी टीम 10.3 ओवर में 39 रन बनाकर आउट हो गई. टॉम कूपर ने नीदरलैंड्स की ओर से सर्वाधिक 16 रन बनाए. उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दोहरे अंक में भी नहीं पहुँच पाया.श्रीलंका की ओर से अजंता मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि लसिथ मलिंगा ने दो और कुलशेखरा ने एक विकेट लिया.न्यूज़ीलैंड-दक्षिण अफ़्रीका मैच

इससे पहले एक अन्य मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने न्यूज़ीलैंड को सिर्फ़ दो रनों से हरा दिया. दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुक़सान पर 170 रन बनाए.दक्षिण अफ़्रीका की ओर से जेपी ड्यूमिनी ने 43 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली.जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन ही बना पाई.एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूज़ीलैंड की टीम ये मैच जीत जाएगी. केन विलियम्सन ने 51 और रॉस टेलर की 62 रनों की पारी उन्हें जीत के क़रीब भी ले आई.न्यूज़ीलैंड को 24 गेंदों पर 31 रनों की आवश्यकता थी और उसके सिर्फ़ तीन खिलाड़ी आउट हुए थे. लेकिन डेल स्टेन के दो ओवर स्पेल ने मैच का नक्शा बदल दिया.स्टेन ने 17 रन देकर चार विकेट लिए. आख़िरी गेंद पर न्यूज़ीलैंड को तीन रन बनाने थे. लेकिन टेलर रन आउट हो गए.

Posted By: Subhesh Sharma