बांग्लादेश में चल रहे वर्ल्ड टी-20 में नीदरलैंड्स ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड की टीम को 45 रनों से हरा दिया है.


नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 133 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 17.4 ओवरों में 88 रन पर आउट हो गई.इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 18 रन रवि बोपारा ने बनाए. इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमें पहले ही सेमी फ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.चटगाँव में हुए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया.प्रदर्शननीदरलैंड्स ने बैरेसी के 48 और माइबर्ग के 39 रनों की बदौलत 20 ओवरों में पाँच विकेट के नुक़सान पर 133 रन बनाए.इंग्लैंड के कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए.जीत के लिए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड ने काफ़ी ख़राब शुरुआत की. उसके पाँच विकेट सिर्फ़ 42 रन पर गिर गए थे.
हेल्स 12, लंब छह, मोईन अली तीन, मॉर्गन छह और बटलर सिर्फ़ छह रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे.नीदरलैंड्स की ओर से वैन बीक ने सिर्फ़ नौ रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि मुदस्सर बुख़ारी ने 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Posted By: Subhesh Sharma