होबार्ट के बैलेरीव ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2015 के पूल-ए के मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कॉटलैंड को 364 रनों का लक्ष्‍य दिया है. इस मैच में धुआंधार बल्‍लेबाजी दिखाते हुए कुमार संगकारा वर्ल्ड कप में लगातार चार पारियों में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. श्रीलंका ने अपनी घातक गेंदबाजी से स्‍कॉटलैंड की पूरी टीम को 43.1 ओवर्स में 215 के कुल योग पर चलता कर दिया. श्रीलंका ने यह मैच 148 रन से अपने नाम किया.


श्रीलंका ने दिया बड़ा टारगेट


पूल ए के मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम को पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है. इस मैच में कुमार संगकारा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी दिखाते हुए 95 गेंदों में 13 चौकों और चार छक्के की मदद से 124 रन बनाए. इस शतक के साथ ही संगकारा वर्ल्ड कप में लगातार चार पारियों में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही अब वह मौजूदा विश्व कप में 500 रन पूरे करने से सिर्फ 4 रन पीछे रहे गए हैं. श्रीलंकन टीम से तिलकरत्ने दिलशान ने भी 99 बॉल्स पर दस चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. दिलशान ने जॉश डेवी की बॉल पर केलम मेकलिओड ने कैच थमा दिया. जयावर्धने छह बॉल्स में सिर्फ 2 रन बनाकर जोश डेवी के शिकार बने. इसके बाद एंजेलो मेथ्यूज उतरे जिन्होंने 21 बॉल्स पर एक चौके और छह ताबड़तोड़ छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. मेथ्यूज मैट मचान की बॉल पर फ्रेडी कोलमेन को कैच दे बैठे. इसके बाद तिसारा परेरा ने 11 बॉल पर सात रन बनाए. प्रसन्ना ने 5 बॉल्स पर 3 रन बनाए. नुवान कुलसेखरा और देशमुख 18 और 12 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद लौटे.

संगकारा ने तोड़े कई रिकॉर्ड
अपनी रिकॉर्ड शतकीय पारी के दौरान संगकारा ने मौजूदा विश्व कप में 400 रन भी पूरे कर लिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही संगकारा ने वनडे क्रिकेट में 14 हजार रनों को आंकड़ा पार किया था. ऐसा करने वाले वह विश्व के दूसरे और श्रीलंका के पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं. इस मैच से पहले संगकारा के खाते में एकदिवसीय मैचों में 14065 रन दर्ज हैं. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (18426) के नाम है.स्कॉटलैंड की खराब शुरुआतश्रीलंका के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैड की शुरुआत काफी खराब रही है. केल कोएट्जर बिना खाता खोले ही लसिथ मलिंगा की बॉल पर कैच आउट हो गए. कुलम मेकलोएड ने 21 बॉल्स पर 11 रन बनाए और कुलशेखरा के हाथों आउट हुए. मैट मचान ने 31 बॉल्स पर 19 रन बनाए और दिलशान की बॉल पर पगबाधा आउट हो गए. मॉमसन और फ्रेडी कोलमेन ने क्रमश: 60 और 70 रन बनाए. श्रीलंका ने की घातक बल्लेबाजी

श्रीलंका के बॉलर्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की पूरी पारी को सिर्फ 215 रन पर ढेर कर दिया. मलिंगा ने 9 ओवर्स में 29 रन देकर तीन विकेट झटके वहीं कुलसेखरा 9 ओवर्स में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. चीमरा ने भी 7.1 ओवर्स में 51 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा थिसारा परेरा, दिलशान और प्रसन्ना ने भी एक-एक विकेट लिए.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra