आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में भारत बनाम बांग्लादेश मैच देखने हजारों दर्शक एजबेस्टन पहुंचे थे। इनमें एक 87 साल की महिला भी थी। मैच के दौरान इस महिला को टीम इंडिया को चियर करते कई बार बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। इनके जज्बे को देखकर कोहली भी टीम इंडिया के सबसे बुजुर्ग फैन से मिलने से खुद को रोक नहीं पाए।

कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 40वां मैच एजबेस्टन में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में भारत को 28 रनों से जीत मिली। इसी के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई। ये मैच देखने हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम आए थे। इनमें एक 87 साल की महिला भी शामिल थीं। इनका नाम चारुलता पटेल है।
कोहली और रोहित ने की मुलाकात
दिव्यांग चारुलता टीम इंडिया की जबरदस्त फैन हैं। मैच के दौरान वह भारतीय खिलाड़ियों को खूब चियर कर रही थी। इस दौरान उनकी फोटो कई बार स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर दिखाई दी। हर कोई उनकी दीवानगी का कायल हो गया। यहां तक कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा भी चारुलता से मिले बिना नहीं रहे।

MUST WATCH: What happened when 87-year old Mrs. Charulata Patel met @ImRo45 & @imVkohli? 😊😍🙏🙌 - by @RajalArora
Find out here https://t.co/LErOOjsfs1 pic.twitter.com/Ka0zMxosso

— BCCI (@BCCI) July 3, 2019


जमीन पर बैठ गए भारतीय कप्तान

मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली खुद चारुलता के पास चलकर गए। पहले कोहली ने उन्हें झुककर नमस्कार किया। फिर उनके सामने घुटनों पर बैठ गए। इस दौरान विराट ने अपनी सबसे बुजुर्ग फैन से थोड़ी बातचीत भी की। यही नहीं रोहित ने भी महिला को गले लगाया। बीसीसीआई ने इस भेंट की तस्वीरें और वीडियों अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है।

Ok, watched the last over & it had all the drama I needed. The best victories are those that make you bite your nails at 1st & then make it look easy in the end. Shabash, India & make sure this match-winning lady is present at the semifinals & finals...give her a free ticket! https://t.co/Smp0MrqCIA

— anand mahindra (@anandmahindra) July 2, 2019


आनंद महिंद्रा ने उठाया टिकट का खर्चा
बुजुर्ग चारुलता की क्रिकेट के प्रति दीवानगी ने भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को भी इंप्रेस कर दिया। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, 'वैसे तो मैं क्रिकेट मैच देखता नहीं, मगर आज मैंने जैसे ही टीवी ऑन किया तो बुजुर्ग महिला की तस्वीर सबसे पहले दिखाई दी। ये तो बिल्कुल मैच विनर जैसी हैं।' यही नहीं आनंद इस महिला के जज्बे को देखकर इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने चारुलता को स्पाॅन्सर करने का मन बना लिया। आनंद महिंद्रा ने एक दूसरा ट्वीट कर कहा कि चारुलता अगले सेमीफाइनल और फाइनल मैच देखने आती हैं तो उनके टिकट का खर्चा मैं उठाउंगा।'

Find out who she is & I promise I will reimburse her ticket costs for the rest of the India matches!😊 https://t.co/dvRHLwtX2b

— anand mahindra (@anandmahindra) July 2, 2019 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari