आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का दसवां मैच गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इस मैच में कंगारुओं ने विंडीज को 15 रनों से शिकस्त दी।


नाॅटिंघम (एजेंसी): कैरेबियाई गेंदबाजों की बाउंंसर और शाई होप व कप्तान जैसन होल्डर की हाफसेंचुरी के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम गुरुवार को डिफेंडिंग चैैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला 15 रनों से गंवा बैठी। 289 रनों का टारगेट चेज करने उतरी वेस्टइंडीज टीम एक समय 5 विकेट पर 190 रन बनाकर जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन इसके बाद वह निर्धारित ओवर्स में 9 विकेट पर 273 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। वहीं निकोलस पूरन ने भी 40 रन की पारी खेली। कप्तान जैसन होल्डर (51) ने मैच को बनाया, लेकिन उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज की हार तय हो गई। आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने 5 और पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके। 


ICC World Cup 2019 : किन दो टीमों के बीच खेला गया था पहला वर्ल्ड कप मैच, आज ही हुई थी शुरुआतICC World Cup 2019 : इंडिया की जीत पर शंखनाद करने वाले सुधीर का शंख हुआ जब्तस्मिथ और नाथन ने बचाया

पाकिस्तान को 105 रन पर ढेर करने के बाद कैरेबियाई गेंदबाजों का कहर डिफेंडिंग चैंपियन आस्ट्रेलिया पर भी टूटा। एक समय आस्ट्रेलिया ने 79 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन स्टीव स्मिथ (73) और नाथन कूल्टर नाइल (92) ने अपनी टीम को संभाल लिया और आस्ट्रेलिया 49 ओवर में 288 रन बनाने में कामयाब रही। स्मिथ ने 103 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। नाथन ने 60 गेंदों पर 92 रन बनाए। उनकी पारी में आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 102 रनों की सेंचुरी पार्टनरशिप कर आस्ट्रेलिया को जल्दी ढेर होने से बचाया। नाथन से पहले स्मिथ ने एलेक्स कैरी (45) के साथ छठे विकेट के लिए 68 रन जोड़े थे और टीम की वापसी कराई थी। विंडीज के लिए ब्रेथवेट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। थॉमस, कॉटरेल और रसेल ने दो-दो विकेट झटके।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari