वर्ल्ड कप 2019 के चाैथे लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 208 रन का टारगेट सेट किया था।


RBRISTOL (Agency): ब्रिस्टल में शनिवार को वर्ल्ड कप 2019 का चौथा लीग मैच गया। इस दाैरान ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नईब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में मैदान पर पहले उतरी अफगानिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 207 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी संभाली। इस दाैरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर और कप्तान एरोन फिंच का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इस दाैरान इन इन्होंने अर्धशतकीय पारियों के दम पर ये मैच 34.5 ओवर में 3 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।अफगानिस्तान का दूसरा वर्ड कप मैच


वहीं अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेल रहे अफगानिस्तान ने शनिवार को 5 बार की वल्र्ड चैैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर टक्कर ली और उसके सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 207 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से नजीबुल्लाह जादरान ने 51 रन और रहमत शाह ने 43 रनों की पारी खेली, जबकि अफगानिस्तान को इस स्कोर पर आउट करने में लेग स्पिनर एडम जांपा और पैट कमिंस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने तीन-तीन विकेट चटकाए।

ICC world cup 2019 : ये हैं सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाॅप 5 बल्लेबाज, क्रिस गेल बने नंबर 1ओसेन थाॅमस ने 16 साल की उम्र में देखा था भाई को तड़प-तड़प कर मरते, बने WI क्रिकेट की नई सनसनीस्मिथ और वॉर्नर की वापसी अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एक साल से ज्यादा समय के बाद आस्ट्रेलियाई टीम के फॉर्मर कैप्टन स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरे। अफगानिस्तान के दोनों ओपनर्स खाता नहीं खोल सके, जबकि हसमतुल्लाह शाहिदी (18), कप्तान गुलबद्दीन नैब (31) और राशिद खान (27) ने दमदार खेल खेला। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम 38.2 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी।

Posted By: Vandana Sharma