आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 19वां मैच शुक्रवार को इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। आइए जानें कौन किससे है ज्यादा मजबूत..


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 19वां मैच शुक्रवार को द रोज बाउल साउथैम्प्टन में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर परआईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम पहले नंबर पर है। वहीं वेस्टइंडीज आठवें स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला टक्कर का होने वाला है।वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा


इंग्लैंड ने अब तक कुल 75 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 43 में उन्हें जीत मिली, तो 30 में हार। वहीं 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहा। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो इस टीम ने अब तक कुल 74 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें सिर्फ 42 में जीत मिली तो 30 मैच हार गए। इसमें 2 बेनतीजा भी रहे।क्या रहे हैं विश्व चैंपियनइंग्लैंड के नाम एक भी वर्ल्ड कप टाइटल नहीं है। क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड आज तक एक विश्व कप ट्राॅफी को तरस रहा है। वहीं वेस्टइंडीज क्रिके टीम दो बार विश्व चैंपियन रही है। 2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लिश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, इंग्लैंड ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 91 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 60 में जीत आई वहीं 24 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 1 मैच टाई तो 6 बेनतीजा रहे। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 70 वनडे खेले जिसमें 20 में जीत मिली वहीं 43 में हार झेली। इसमें 2 मैच टाई रहे और 3 बेनतीजा रहे।वर्ल्डकप में इंग्लैंड रहा है हावीविश्वकप इतिहास में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज का मुकाबला देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए, जिसमें पांच में उन्हें जीत मिली तो एक में हार।इस समय कौन टीम है फाॅर्म मेंइंग्लैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन मिला जुला रहा है। दोनों ने तीन-तीन मैच खेले जिसमें इंग्लैंड को दो में जीत मिली वहीं विंडीज को एक मैच में।ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलइंग्लैंडवेस्टइंडीज
बल्लेबाजजो रूटक्रिस गेल
जोस बटलरशाई होप

जाॅनी बेयरेस्टोइवेन लुईस
गेंदबाजबेन स्टोक्सशेल्डन काॅटरेल

जोफ्रा आर्चरओशेन थाॅमस

body,div,table,thead,tbody,tfoot,tr,th,td,p { font-family:"Liberation Sans"; font-size:x-small } a.comment-indicator:hover + comment { background:#ffd; position:absolute; display:block; border:1px solid black; padding:0.5em; } a.comment-indicator { background:red; display:inline-block; border:1px solid black; width:0.5em; height:0.5em; } comment { display:none; }इंग्लैंड वर्ल्ड कप स्काॅडऑएन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, जॉस बटलर(विकेटकीपर), टॉम करन, लिएम डॉसन, लिएम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुडवेस्टइंडीज वर्ल्ड कप स्काॅडवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में जेसन होल्डर को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में फेबियन एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेल्डन कोटरेल, शेनन गैब्रियाल, क्रिस गेल, शिमरन हेटमाॅयर, शाई होप, इविन लुईस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल और ओशेन थाॅमस को शामिल किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari