इंग्लैंड ने अपने तीसरे वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश को 106 रनों से पटखनी दी। वहीं बांग्लादेश ने शुरुआत खराब रही...


LONDON (8June, Agency): जैसन रॉय (153) की तूफानी सेंचुरी और जॉनी बेयरस्टो (51) व जोस बटलर (64) की हाफसेंचुरीज के दम पर शनिवार को इंग्लैैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों से पटखनी दे दी। इंग्लैैंड ने कार्डिफ में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट पर 386 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में बांग्लादेश ने भी कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह 48.5 ओवर्स में 280 रन बनाकर आलआउट हो गया। यह इंग्लैैंड की तीसरे मैच में दूसरी जीत है। जैसन का जलवा


इंग्लैैंड को जैसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रॉय और रूट (21) टीम को 200 के पार ले गए। रॉय ने अपनी पारी में 5 छक्के और 14 चौके लगाए। बटलर ने टीम को 300 के पार पहुंचाया तो मोर्गन (35), क्रिस वोक्स (नॉटआउट 18) और लियाम प्लंकेट (नॉटआउ 27) टीम को 380 तक ले आए। बटलर ने 4, मोर्गन और वोक्स ने 2-2 छक्के जड़े। मो। सैफुद्दीन और मेहदी हसन मिराज ने 2-2 विकेट चटकाए। धोनी को करना होगा ग्लव्स का बलिदान, ICC ने नहीं दी इजाजत

ICC World Cup 2019 Ind vs Aus Live Streaming Online: जानें भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंगकाम न आई शाकिब की सेंचुरी इसके जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही, लेकिन शाकिब अल हसन (121) और मुशफिकुर रहीम (44) ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करके एक बार इंग्लैैंड के रोंगटे खड़े कर दिए। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इस साझेदारी के टूटने के बाद बांग्लादेश दोबारा खड़ा नहीं हो सका। शाकिब ने अपनी पारी में 12 चौके एक और छक्का जमाया। इंग्लैैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट झटके।

Posted By: Vandana Sharma