आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 जलाई को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड आज तक विश्वकप नहीं जीत पाया है। बता दें पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाली एक टीम इंग्लैंड की थी जिसके गेंदबाज के नाम विश्व क्रिकेट में पहली गेंद फेंकने का रिकाॅर्ड है।

कानपुर। टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। इस दौरान कई ऐतिहासिक मैच खेले गए। मगर पहला टेस्ट मैच कोई नहीं भूल सकता जो 1877 में खेला गया। इंग्लिश क्रिकेट टीम उस वक्त ऑस्ट्रेलिया में थी और दोनों टीमों ने मिलकर मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर पहला अफिशल टेस्ट खेलने का फैसला लिया। खैर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया।
अल्फ्रेड शाॅ ने फेंकी थी पहली गेंद
कंगारू बल्लेबाज चार्ल्स बनरमैन और एम थॉम्पसन ओपनिंग करने मैदान पर आए। उधर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज अल्फ्रेड शॉ के हाथों में गेंद थी। अल्फ्रेड के नाम टेस्ट क्रिकेट का पहला ओवर और पहली गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। अल्फ्रेड ने ये गेंद बनरमैन को फेंकी थी जिनके नाम टेस्ट में पहली गेंद खेलने का भी रिकाॅर्ड है। हालांकि अल्फ्रेड कंगारु बल्लेबाज बनरमैन को आउट नहीं कर पाए।

#OnThisDay in 1877, the first ever Test began. Australia's Charles Bannerman faced the 1st ball from England's Alfred Shaw at the @MCG. pic.twitter.com/oSgprlhNvI

— ICC (@ICC) March 15, 2017


बनरमैन ने लगाया था पहला टेस्ट शतक
अल्फ्रेड के नाम जहां पहली गेंद फेंकने का रिकाॅर्ड था वहीं बनरमैन के नाम पहला टेस्ट शतक दर्ज है। मैच की पहली गेंद खेलने वाले बनरमैन ने 165 रन बनाए। वो भी रिटायर्ड हर्ट हुए नहीं तो कोई उन्हें आउट नहीं कर पाया था।
ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड की तरफ से 6 विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्डकप फाइनल
 
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 245 रन बनाए। जवाब में इंग्लैड टीम पहली पारी में 196 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए, पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 104 रन पर ढेर हो गई। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 154 रन चाहिए थे मगर इंग्लिश बल्लेबाज यह लक्ष्य भी नहीं पा सके। मेहमान टीम 108 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 45 रन से जीत लिया।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari