आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में हो रही। ये 12वां एडीशन है। वर्ल्ड कप से जुड़े कई रोचक रिकाॅर्ड हैं। ऐसा ही एक अनोखा रिकाॅर्ड उन खिलाड़ियों के नाम है जिन्होंने दो देशों की तरफ से विश्व कप खेला है।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को शुरु होने में बस 10 दिन बाकी हैं। ये वर्ल्ड कप का 12वां एडीशन है। पिछले विश्व कप में कई रिकाॅर्ड बने हैं। ऐसा ही एक अनोखा रिकाॅर्ड चार खिलाड़ियों के नाम है जिन्होंने दो देशों की तरफ से वर्ल्ड कप खेला है।इयोन मोर्गन


इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान इयोन मोर्गन दो देशों की तरफ से वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे चर्चित खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज मोर्गन ने साल 2006 में आयरलैंड के लिए खेलते हुए वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद 2007 वर्ल्ड कप में वह बतौर आयरिश खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल हुए। हालांकि वह आयरलैंड के लिए लंबे वक्त तक नहीं खेल पाए। साल 2009 में मोर्गन ने इंग्लैंड का हाथ थाम लिया। इंग्लिश टीम में आने के बाद मोर्गन के आंकड़े काफी बेहतर हो गए। 222 वनडे खेल चुके मोर्गन ने इंग्लैंड की तरफ से 2011 और 2015 वर्ल्ड कप खेला। 2019 में मोर्गन का चौथा वर्ल्ड कप है।कैपलर वेसेल्स  

कैपलर वेसेल्स ऐसे पहले क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने दो देशों के लिए वन डे इंटरनेशनल वनडे मैच खेले। कैपलर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के लिए खेलते थे। वेसेल्स ने 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खेलते हुए अपने टेस्ट कॅरियर की शुरुआत की। अगले ही साल उन्होंने ऑस्ट्रेलियन जर्सी में अपना पहला वन डे इंटरनेशनल मैच खेला और 1983 विश्व कप खेला। उसके बाद 1992 में वेसेल्स साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप खेले और टीम के कप्तान भी बने।एंडरसन कमिंस53 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी एंडरसन कमिंस भी दो देशों के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। एंडरसन ने 1992 में वेस्टइंडीज की तरफ से विश्व कप खेला। तब उन्होंने टूर्नामेंट में 12 विकेट लिए थे। इसके ठीक 15 साल बाद कमिंस फिर से मैदान में लौटे और 2007 वर्ल्ड कप में कनाडा के लिए खेलते नजर आए। ICC World Cup 2019 : 1992 वर्ल्ड कप जीतकर भी भारत को हरा नहीं पाए थे पाकिस्तान के पीएम इमरान खानICC World Cup 2019 : चेतन शर्मा हैं वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाजएड जोएस

बाएं हाथ के बल्लेबाज एड जोएस इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। साल 2007 वर्ल्ड कप में जोएस इंग्लिश क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। वहीं 2011 विश्व कप में उन्होंने आयरलैंड की तरफ से मैच खेला। 78 वनडे खेलने वाले जोएस के नाम 2622 रन दर्ज हैं। इसमें छह शतक भी शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari