आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचते ही पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी हो गई। पाकिस्तान अभी पूरी तरह से सेमीफाइनल से बाहर नहीं हुई है। ये टीम अगर-मगर के फेर में फंसी है। आइए जानिए क्या है गणित..


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 की तीन सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल गई हैं। बुधवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब इंतजार है तो चौथी टीम का। इसके लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को दावेदार माना जा रहा है। अंक तालिका में मौजूदा स्थिति को देखते हुए न्यूजीलैंड रन रेट में पाकिस्तान से आगे है इसलिए वो अभी चौथे नंबर पर है मगर पाक को बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच खेलना है जिसमें कुछ अनोखा होता है तो इसका असर वर्ल्डकप टैली पर जरूर पड़ेगा।पाकिस्तान को जीत के साथ चाहिए अच्छा रन रेट


पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा। अभी पाकिस्तान के 9 अंक हैं और वह कीवियों से पीछे हैं जिनके 11 अंक हैं। पाकिस्तान अगर बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाता है तो उनके भी 11 अंक हो जाएंगे, मगर बात फिर रन रेट में आकर फंस जाएगी। दरअसल न्यूजीलैंड का रन रेट 0.175 है जबकि पाकिस्तान का -0.792 है। इस रन रेट को सुधारने के लिए पाकिस्तान को वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।सेमीफाइनल में पहुंचने का क्या है गणित

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पहले बैटिंग करना अनिवार्य है। यही नहीं पहले बैटिंग करते हुए टीम को बड़ा स्कोर बनाना होेगा।- पहले खेलते हुए पाकिस्तान 308 रन बना दे, फिर बांग्लादेश को 0 रन पर ऑलआउट कर दे- पहले खेलते हुए पाकिस्तान 350 रन बना दे, फिर बांग्लादेश को 38 या उससे कम स्कोर पर ऑलआउट कर दे- पहले खेलते हुए पाकिस्तान 400 रन बना दे, फिर बांग्लादेश को 84 या उससे कम स्कोर पर ऑलआउट कर दे- पहले खेलते हुए पाकिस्तान 450 रन बना दे, फिर बांग्लादेश को 129 या उससे कम स्कोर पर ऑलआउट कर देICC World Cup 2019 : 27 साल बाद वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंडमहेंद्र सिंह धोनी ले सकते हैं रिटायरमेंट, विश्व कप में भारत का अंतिम मैच खेलकर कहेंगे अलविदाअगर दूसरी पारी में बैटिंग की तब

पाकिस्तान अगर दूसरी पारी में बैटिंग करता है तो 10 विकेट से भी मैच जीत भी जाए तब भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा। तब पाक टीम सिर्फ एक शर्त पर क्वाॅलीफाई कर सकती है कि वह एक भी गेंद खेले बिना लक्ष्य हासिल कर ले, जोकि असंभव है। ऐसे में दूसरी पारी में पाकिस्तान के बैटिंग करने से उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari