वल्र्ड कप के तहत मैनचेस्टर के ग्र्राउंड पर खेले गए इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज मैच में इंडिया ने साबित कर दिया कि उसे वल्र्ड कप का सबसे प्रबल दावेदार क्यों माना जाए. नली जर्सी पहने इंडियन फैंस के जोश से पूरा स्टेडियम ही नीला रंगा दिखा और टीम इंडिया की परफॉर्मेंस ने इस जोश में चार चांद लगा दिए. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 269 रन का टारगेट रखा था जिसके प्रेशर में वेस्टइंडीज केवल 34.2 ओवर में 143 रन ही बना सका.

कानपुर। इंडियन बॉलर्स के आगे वेस्टइंडीज का लाल तूफान कहे जाने वाले बैट्समैन इस कदर लडख़ड़ाए कि एंब्रीस (31 रन) के अलावा कोई और वेस्टइंडीज का बल्लेबाज 30 रन को भी पार न कर सका. टीम के 6 बल्लेबाज (जिसमें गेल भी शामिल हैं) दहाई का आंकड़ा भी पार न कर सके. बहरहाल, 125 रन से मिली जीत के साथ इंडिया का टूर्नामेंट में अजेय सफर कायम है और अब उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए बस एक जीत की दरकार है. टीम इंडिया प्वाइंट्स डेबल में 6 मैचों में 5 जीत और 11 प्वाइंट्स के साथ टीम इंडिया सेकेंड पोजीशन पर पहुंच गई है. उसे अभी इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच और खेलने हैं. दूसरी ओर, विंडीज की टीम हार के साथ ही टूर्नमेंट से बाहर हो गई है.  

शमी का डबल धमाल 
269 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज को मोहम्मद शमी ने डबल झटका देते हुए शुरुआत खराब कर दी. अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले इस गेंदबाज ने पहला शिकार विस्फोटक बल्लेबाज गेल (6) को शिकार बनाया, जबकि शाई होप (31) को क्लीन बोल्ड कर दिया. विंडीज का स्कोर 16/2 हो गया. इसके बाद सुनील अब्रिस और निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी करते हुए विंडीज को संभालने की कोशिश की. इस दौरान सुनील अंब्रिस (31) को हार्दिक पंड्या ने आउट करते हुए भारत की झोली में तीसरी सफलता डाल दी. अब रन गति बढ़ाने का प्रेशर पूरन (28 रन, 50 गेंद) पर था. वह रन गति को तेज करने के चक्कर में कुलदीप को बड़ा शॉट खेल बैठे, गेंद सीधे शमी के पास पहुंची, जिन्होंने आसानी से कैच कर लिया. कप्तान जेसन होल्डर (6) को चहल ने आउट किया तो विंडीज का स्कोर 98/5 हो गया. टीम का स्कोर 107 रन पर था तभी जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट (1) और फैबियन ऐलन (0) को चलता कर विंडीज को हार के करीब धकेल दिया और इसके बाद टीम 34.2 ओवर में 143 पर धराशाई हो गई. शमी ने 16 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि बुमराह 9 रन पर 2, चहल 39 पर 2 और पांड्या व कुलदीप ने 1-1 विकेट लिए 

कैसी रही इंडिया की बैटिंग?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने 72 रन की पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी 61 गेंद पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे. लोकेश राहुल ने 48 और हार्दिक पंड्या ने 46 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 3, जेसन होल्डर और शेल्डन कॉटरेल ने 2-2 विकेट लिए. कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे हार्दिक ने धोनी का साथ निभाया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की. हार्दिक ने 38 गेंद की पारी में 5 चौके लगाए. दूसरी ओर धोनी ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने 50 ओवर में ओशाने थॉमस की गेंद पर कुल 16 रन बनाए. वैसे, टीम इंडिया को पहला झटका 29 के स्कोर पर लगा. ओपनर रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल ने दूसरे विकेट के लिए कोहली के साथ 69 रन की साझेदारी की. विजय शंकर 14 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हुए. केदार जाधव (7) को रोच ने पवेलियन भेजा.

कोहली ने 52वां अर्धशतक लगाया
कोहली ने करियर का 52वां अर्धशतक लगाया. यह कोहली का लगातार चौथा 50+ स्कोर है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 और अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन बनाए थे. 

विराट ने तोड़ा सचिन-लारा का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया. वह सबसे तेजी से 20000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 417वीं पारी में यह कारनामा किया. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट के नाम 19896 रन थे और उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 104 रनों की जरूरत थी. अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने 67 रनों की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए 37 रनों की जरूरत थी. यह 37वां रन उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के 25वें ओवर की चौथी गेंद पर जेसन होल्डर के खिलाफ लिया. उनके अब 20035 रन हो गए हैं.
------
बैट्मैन, देश, पारी
विराट कोहली, इंडिया, 417
सचिन तेंदुलकर, इंडिया, 453
ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज, 453
रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया, 464
एबी डिविलियर्स, द. अफ्रीका, 483
------
विराट के टोटल रन
फॉर्मेट : रन
वनडे : 11159
टेस्ट : 6613
टी-20 : 2263
कुल : 20035
--------------
फेल हुआ सचिन का कैल्कुलेशन
मैच से पहले सचिन ने मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार को फाइनल इलेवन में शामिल करने की सलाह दी थी. हालांकि, टीम इंडिया ने इस पर गौर नहीं किया और इसका फायदा उन्हें मिला. शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गेल, होप और हेटमेयर समेत 3 अहम विकेट लिए. 
--------
अहम अपडेट्स...
-मैच में रोहित शर्मा को आउट दिए जाने के कारण गलत एंपायरिंग को कोसा जा रहा है और इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल, रोहित को कैच आउट दिया गया जबकि गेंद बल्ले पर लगी ही नहीं थी.
-34वें ओवर में धोनी को विकेटकीपर होप से जीवनदान मिला. वह स्टंपिंग नहीं कर पाए और धोनी रन चुराने में सफल रहे. बाद में धोनी ने शानदार फिफ्टी जड़ी
-स्टेडियम पूरी तरह से नीला दिखा. यहां इंडियन फैंस इतनी भारी तादात में थे कि वेस्टइंडीज के फैन्स दिख ही नहीं रहे थे.
-कैटे्रल का सैल्यूट एक बार फिर मैच में छाया रहा. आखिरी ओवर्स में विकेट लेने के बाद सैल्यूट करके अपनी खुशी का इजहार किया.

इंग्लैंड को हटाकर टॉप पर इंडिया
-इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले से तीन दिन पहले ही उसे हटाकर वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.
-आईसीसी द्वारा जारी ताजा जारी रैंकिंग के अनुसार भारत रैंकिंग में 123 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गया है.
-इसके बाद विश्व कप का मेजबान इंग्लैंड (122) और न्यूजीलैंड (114) काबिज हैं. मौजूदा चरण में सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचने वाली गत चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 112 अंक के साथ चौथे स्थान पर है.
-भारत और इंग्लैंड को 30 जून को बर्मिंघम में एक-दूसरे से भिडऩा है. अगर भारत वेस्टइंडीज को हराने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी जीत दर्ज करता है तो उसके 124 अंक हो जाएंगे और इंग्लैंड 121 अंकों पर खिसक जाएगा. बल्लेबाज (जिसमें गेल भी शामिल हैं) दहाई का आंकड़ा भी पार न कर सके. बहरहाल, 125 रन से मिली जीत के साथ इंडिया का टूर्नामेंट में अजेय सफर कायम है और अब उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए बस एक जीत की दरकार है. टीम इंडिया प्वाइंट्स डेबल में 6 मैचों में 5 जीत और 11 प्वाइंट्स के साथ टीम इंडिया सेकेंड पोजीशन पर पहुंच गई है. उसे अभी इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच और खेलने हैं. दूसरी ओर, विंडीज की टीम हार के साथ ही टूर्नमेंट से बाहर हो गई है.  

Posted By: Mukul Kumar