आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के जबरा फैन सुधीर कुमार का शंख जब्त कर लिया गया है। बुधवार को भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में सुधीर शंख लेकर स्टेडियम जा रहे थे मगर सिक्योरिटी गार्ड ने उसे अपने पास रख लिया।


कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम और सचिन तेंदुलकर के जाने-माने प्रशंसक सुधीर कुमार वर्ल्ड कप में भारत की पहली जीत पर शंखनाद नहीं कर पाए। टीम इंडिया ने बुधवार का साउथैप्टन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेला जिसमें भारत को 6 विकेट से जबरदस्त जीत मिली। आमतौर पर टीम इंडिया की जीत के जश्न में सुधीर स्टेडियम में ही शंख बजाते हैं मगर साउथैम्प्टन में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। यहां इंट्री करने से पहले सुधीर का शंख जब्त कर लिया गया था।इंट्री गेट पर शंख हुआ जब्त


शरीर को तिरंगे में रंगे और छाती पर 'मिस यू तेंदुलकर' लिखकर सुधीर साउथैप्टन में खाली हाथ आए। इंट्री गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ने सुधीर के हाथ से शंख ले लिया। मिडडे से बातचीत में सुधीर ने बताया, 'मैंने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से काफी विनती की, वे मुझे शंख लौटा दें मगर उन्होंने मेरी एक न सुनी। मैंने कई लोगों को शंख ले जाते हुए देखा मगर उन्होंने सिर्फ मुझसे ही छीन लिया।' साउथैप्टन के एजेस बाउल मैदान के सुरक्षा सलाहकार डेविड एडवर्ड्स ने कहा, 'टिकट बुक करते समय फैंस को सारी गाइडलाइन बता दी जाती हैं। मैदान पर शंख ले जाना मना है क्योंंकि इससे किसी को चोट भी पहुंच सकती है।'

31 साल के हुए अजिंक्य रहाणे, इस क्रिकेटर ने पहली बार खरीदी थी ये कारभारत का जीत के साथ आगाजटीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2019 का आगाज जीत के साथ किया। इंडियन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी ने बुधवार को वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी मछली को फंसा लिया। वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मैच में चहल ने 51 रन पर चार विकेट लेकर इंडिया को इस मेगा इवेंट में बड़ी जीत के साथ आगाज करने का प्लेटफॉर्म मुहैया कराया, जिसे ओपनर रोहित शर्मा ने करियर की 23वीं वनडे सेंचुरी के जरिए अंजाम तक पहुंचाया। चहल की घूमती गेंदों के सामने साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन ही बना सकी थी। जवाब में इंडिया ने 2 ओवर और 6 विकेट बाकी रहते जीत हासिल कर ली। यह साउथ अफ्रीका की लगातार तीसरी हार है और इसके साथ ही उसका वर्ल्ड कप में सफर अब और मुश्किल हो गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari