आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 28वां मैच शनिवार को भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। आइए जानें मैच से पहले जानें दोनों टीमों के क्या कहते हैं आंकड़े...


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 28वां मैच शनिवार को रोज बाउल साउथैम्प्टन में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर परआईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। वहीं अफगानिस्तान दसवें स्थान पर है। हालांकि अफगान टीम की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला शायद एकतरफा रहने वाला है।वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छाटीम इंडिया ने अब तक कुल 78 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 49 में उन्हें जीत मिली, तो 27 में हार। वहीं 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो इस टीम ने कुल 11 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 1 में जीत मिली तो 10 मैच हार गए।


क्या रहे हैं विश्व चैंपियन
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हसमतुल्लाह शाहिदी, नैजबुल्लाह जादरान, सैमुल्लह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है।


टीम इंडिया के नाम दो वर्ल्ड कप टाइटल है। भारत ने 1983 में कपिल देव फिर 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को कभी भी वर्ल्डकप दावेदार नहीं माना गया।2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 89 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 59 में जीत आई वहीं 27 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 2 टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 68 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 34 में जीत मिली वहीं 30 में हार झेली। इसमें 1 मैच टाई रहा और 3 बेनतीजा रहे। इस समय कौन टीम है फाॅर्म मेंअफगानिस्तान टीम का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। अफगान ने पांच मैच खेले और हर बार जीत मिली। वहीं भारत का इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज हुआ। कोहली एंड टीम ने अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला जीता। फिर कंगारुओं को पटखनी दी। हालांकि कीवियों के खिलाफ तीसरा मैच बारिश में धुल गया। मगर पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अजेय रिकाॅर्ड बरकरार रखा है।वर्ल्डकप में पहली बार होगी भिड़तवर्ल्डकप में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच आज तक कोई मुकाबला नहीं हुआ। यह पहला अवसर है जब दोनों टीमें विश्वकप में आपस में भिड़ेंगी।
ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलभारतअफगानिस्तान
बल्लेबाजरोहित शर्माहशमतुल्लाह शाहिदी
विराट कोहलीरहमत शाह
केएल राहुलअसगर अफगान
गेंदबाजजसप्रीत बुमराहदौलत जादरान
कुलदीप यादवगुलबदीन नैब
युजवेंद्र चहलराशिद खान

इंडिया वर्ल्ड कप स्काॅड2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।Ind vs Afg ICC World cup 2019 : जानें कैसा होगा पिच का मिजाज, यहां चेज करने वाली टीम का रहता है राजInd vs Afg ICC World cup 2019 : भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में नहीं होगी बारिश, मौसम रहेगा खुलाअफगानिस्तान वर्ल्ड कप स्काॅड Posted By: Abhishek Kumar Tiwari