आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में गुरुवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस इतने एक्साइटेड हैं कि मैच वाले दिन स्टेडियम में एक भी सीट खाली नहीं रहेगी।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 18वां मैच गुरुवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में यह तीसरा मैच होगा। पहले मैच में साउथ अफ्रीका, फिर ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया फाॅर्म में है। ऐसे में भारतीय फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। मैच की टिकट तो काफी पहले बुक हो चुकी है। आइए जानें कितनी महंगी है भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच टिकट..6 तरह की बेची गई हैं टिकटआईसीसी ने इस मैच के लिए टिकटों को छह कैटेगरी में बांटा है। इसमें प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज, एल्कोहल फ्री और व्हीलचेयर वाली टिकटे हैं। इसमें सबसे महंगा टिकट प्लेटिनम का है जिसकी कीमत 15,000 रुपये है। गोल्ड टिकट करीब 13 हजार रुपये का है। वहीं सिल्वर 10 हजार रुपये का, ब्रांज 6 हजार रुपये तक बिका।


कैसे खरीद सकते हैं टिकट

वर्ल्ड कप 2019 के सारे मैच टिकट आईसीसी वर्ल्ड कप की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। टिकट खरीदने के लिए फैन को पहले tickets.cricketworldcup.com पर जाकर रजिस्टर कराना होगा। फिर लाॅग इन करके टिकट खरीद सकते हैं। बता दें टीम इंडिया के सारे मैचों के टिकट लगभग बुक हो चुके हैं।

ICC Cricket World Cup 2019: जानें किस चैनल पर दिखाया जाएगा Ind vs NZ मैच, क्या होगी टाइमिंगसबसे महंगे टिकट भारत के मैचों के45 दिनों तक चलने वाले वर्ल्ड कप 2019 में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। इसमें फाइनल, सेमीफाइनल को छोड़ दिया जाए तो राउंड राॅबिन स्टेज के मैचों में सबसे महंगे टिकट भारत के मैचों के हैं। टीम इंडिया के मैच की सबसे महंगी टिकट 20 हजार रुपये की है। इसके अलावा इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट की कीमत भी इसी के बराबर है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari