इंडियन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी ने बुधवार को वल्र्ड कप के पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी मछली को फंसा लिया. वल्र्ड कप में अपने पहले ही मैच में चहल ने 51 रन पर चार विकेट लेकर इंडिया को इस मेगा इवेंट में बड़ी जीत के साथ आगाज करने का प्लेटफॉर्म मुहैया कराया जिसे ओपनर रोहित शर्मा ने करियर की 23वीं वनडे सेंचुरी के जरिए अंजाम तक पहुंचाया. चहल की घूमती गेंदों के सामने साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन ही बना सकी थी. जवाब में इंडिया ने 2 ओवर और 6 विकेट बाकी रहते जीत हासिल कर ली. यह साउथ अफ्रीका की लगातार तीसरी हार है और इसके साथ ही उसका वल्र्ड कप में सफर अब और मुश्किल हो गया है.

कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आठवां मुकाबला भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच साउथैम्प्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में अफ्रीकी कप्तान फैफ डुप्लेसी ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। फैफ का ये डिसीजन तब गलत साबित हुआ जब 11 रन के स्कोर पर अफ्रीका का पहला विकेट गिर गया। ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला 6 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। बुमराह ने स्लिप में खड़े रोहित के हाथों अमला को कैच आउट करवाया। इसके कुछ देर बार क्विंटन डी काॅक भी 10 रन के निजी स्कोर पर बुमराह की बाहर जाती गेंद पर शाॅट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। क्विंटन का कैच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्लिप में पकड़ा। 


अफ्रीकी बल्लेबाज हुए फेल

ओपनर्स के जल्द पवेलियन लौट जाने के बाद मध्यक्रम बल्लेबाज फैफ डुप्लेसी और वैन डार डुसेन ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच अभी अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी कि, 78 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने अफ्रीका को तीसरा झटका दे दिया। डुसेन रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। डुसेन 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुछ ओवर्स बाद कप्तान फैफ भी चहल की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापस लौट गए। फैफ ने 38 रन बनाए। इसके बाद जेपी डुमिनी भी 3 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। बीच में डेविड मिलर (31) ने थोड़े बहुत हाथ खोले मगर जब तक वह घातक साबित होते, चहल ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच पकड़कर चलता किया।

चहल और बुमराह ने ढाया कहर

आखिर में एंडीले फेलुवायो ने 34 रन की उपयोगी पारी खेल टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया मगर चहल की गेंद पर धोनी ने स्टंपिंग कर फेलुवायो की पारी का अंत किया। इसके बाद क्रिस मोरिस और कागिसो रबाडा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मोरिस आठ रन से अर्धशतक से चूक गए वहीं रबाडा ने 31 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए। वहीं बुमराह के खाते में 2, कुलदीप को 1 और भुवनेश्वर को 2 विकेट मिला। 

रोहित ने दिखाया धैर्य 

छोटे टारगेट के जवाब में इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की. हालांकि शिखर धवन महज 8 रन बनाकर रबाडा का शिकार बन गए. रोहित और विराट कोहली (18) टीम को 50 के पार ले गए, लेकिन फेहलुकवायो ने कोहली को पवेलियन भेजकर टीम को संकट में डाल दिया. चौथे नंबर पर उतरे लोकेश राहुल (20) ने अच्छी शुरुआत की और रोहित के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े. राहुल को भी रबाडा ने आउट किया. इसके बाद रोहित ने धोनी के साथ धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बढ़ाया और अपने करियर की 23वीं व वल्र्ड कप में अपनी दूसरी सेंचुरी पूरी की. धोनी 34 रन बनाकर मॉरिस का शिकार बने. इसके बाद क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या ने 7 गेंदों पर 15 रन बनाकर इंडिया को जीत दिलाई. रोहित 144 गेंदों पर 13 चौके व 2 छक्कों की मदद से 122 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. कागिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके. 


भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी काॅक, हाशिम अमला, फाॅफ डु प्लेसिस, वेन डेर डुसेन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फिलुकवायो, क्रिस मोरिस, कागिसो रबाडा, इमरात ताहिर और टी शमसी।
साउथ अफ्रीका की बैटिंग -

बल्लेबाजरनटीम स्कोर
हाशिम अमला6227/9, ओवर्स - 50
क्विंटन डी काॅक10
फाॅफ डु प्लेसिस38

वाॅन डेर डुसेन22

डेविड मिलर31

जेपी डुमिनी3

एंडिले फिलुकवायो34
क्रिस मोरिस42
कागिसो रबाडा31 (नाबाद)
इमरान ताहिर0

तबरैज शमसी

 

वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा
टीम इंडिया ने अब तक कुल 75 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 46 में उन्हें जीत मिली, तो 27 में हार। वहीं 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं साउथ अफ्रीका की बात करें तो इस टीम ने 1992 में वर्ल्डकप डेब्यू किया था। तब से अफ्रीकी टीम ने कुल 57 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें सिर्फ 35 में जीत मिली तो 20 मैच हार गए। इसमें दो मैच टाई भी रहे।
ICC World Cup 2019 : Ind vs SA मैदान पर छाए रहेंगे बादल, जानें टीम इंडिया पर इसका क्या पड़ेगा असर

ICC World Cup 2019 Ind vs SA Live Streaming Online: जानें भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग


2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 86 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 56 में जीत आई वहीं 27 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 2 टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं साउथ अफ्रीका की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 76 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 47 में जीत मिली वहीं 28 में हार झेली। इसमें एक बेनतीजा रहा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari