आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 41वां मैच बुधवार को न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि जो टीम जीती वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 41वां मुकाबला बुधवार को न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच रिवर साइड ग्राउंड में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले को लेकर दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर परआईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। वहीं इंग्लैंड पहले स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा


न्यूजीलैंड ने अब तक कुल 86 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 53 में उन्हें जीत मिली, तो 32 में हार। वहीं एक मैच नो रिजल्ट रहा। अब इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम ने कुल 80 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 46 में जीत मिली तो 32 मैच हार गए। वहीं एक-एक मैच टाई और बेनतीजा रहा।क्या रहे हैं विश्व चैंपियनक्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड आज तक विश्व चैंपियन नहीं बन पाया। वहीं न्यूजीलैंड भी पहले वर्ल्डकप टाइटल की तलाश में है।2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, न्यूजीलैंड ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 84 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 48 में जीत आई वहीं 33 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 3 बेनतीजा रहे। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 96 वनडे खेले जिसमें 63 में जीत मिली वहीं 26 मैच हार गए। इसमें 1 मैच टाई रहा और 6 बेनतीजा रहे। 36 सालों से वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया इंग्लैंडवर्ल्डकप इतिहास में न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच कुल आठ मुकाबले खेले गए जिसमें कीवियों को पांच मैचों में तो अंग्रेजों को सिर्फ तीन बार जीत नसीब हुई। बता दें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को विश्वकप में आखिरी बार 1983 में हराया था।इस समय कौन टीम है फाॅर्म मेंइंग्लैंड टीम का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इंग्लैंड ने अब तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें पांच में जीत मिली हैं और तीन में हार। वहीं न्यूजीलैंड को भी पांच मैचों में जीत मिली है। हालांकि ये मुकाबला जो जीतेगा वो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलन्यूजीलैंडइंग्लैंड
बल्लेबाजकाॅलिन मनरोजाॅनी बेयरेस्टो
मार्टिन गप्टिलजोस बटलर
केन विलियमसनइयाॅन मोर्गन
गेंदबाजीट्रेंट बोल्टजोफ्रा आर्चर
लाॅकी फर्ग्युसनमोईन अली
ईश सोढ़ीआदिल रशीद

इंग्लैंड वर्ल्ड कप टीम2019 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में मोईन अली, जाॅनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, टाॅम करन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन राॅय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड को शामिल किया गया है।न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप टीम2019 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में टाॅम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, लाॅकी फर्ग्युसन, काॅलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाॅम लेथम, काॅलिन मनरो, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और राॅस टेलर को शामिल किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari