भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी वर्ल्डकप 2019 से बाहर हो गए हैं। धवन चोट के चलते ये टूर्नामेंट छोड़कर जा रहे। बता दें शिखर का जाना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वह पिछले पांच आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं।


कानपुर। टीम इंडिया में गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन भारत के लिए वर्ल्डकप खेलते नजर नहीं आएंगे। धवन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया। धवन का वर्ल्डकप से बाहर जाना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। शिखर के पिछले आईसीसी इवेंट्स में रिकाॅर्ड देखें तो वह वर्ल्डकप, एशिया कप और चैंपियंस ट्राॅफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते आए हैं।एशिया कप 2018पिछले साल हुए एशिया कप में टीम इंडिया के गब्बर का बल्ला खूब गरजा था। इस टूर्नामेंट में धवन ने 68.40 की औसत से सबसे ज्यादा 342 रन बनाए थे। चैंपियंस ट्राॅफी 2017


साल 2017 में आयोजित चैंपियंस ट्राॅफी में शिखर धवन ने फिर कई तूफानी पारियां खेलीं। इस इवेंट में शिखर के बल्ले से 67.60 की औसत से 338 रन निकले। तब भी धवन टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले इंडियन खिलाड़ी थे।क्रिकेट वर्ल्डकप 2015

2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित क्रिकेट वर्ल्डकप में शिखर का बल्ला फिर चला। इस विश्वकप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी। मगर टीम को यहां तक पहुंचाने में धवन का अहम योगदान रहा। शिखर ने इस विश्वकप में 51.50 की एवरेज से 412 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में इतने रन दूसरे किसी भारतीय ने नहीं बनाए।एशिया कप 2014साल 2014 में हुए एशिया कप में भी धवन काफी लय में नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में शिखर ने 48.00 की औसत से 192 रन बनाए थे। ICC world cup 2019 : शिखर धवन हुए वर्ल्डकप से बाहर, रिषभ पंत लेंगे जगहटूटे जबड़े के साथ भारत को जिताया मैच, फिर छोड़ दिया क्रिकेटचैंपियंस ट्राॅफी 2013आईसीसी इवेंट्स में धमाकेदार बैटिंग की शुरुआत धवन ने 2013 चैंपियंस ट्राॅफी से की थी। उस वक्त शिखर के बल्ले से 90.75 की एवरेज से 363 रन निकले थे। जिसकी बदौलत टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari