आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पांचवां मैच रविवार को साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। अफ्रीकी टीम के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अफ्रीका को पहले मैच में इंग्लैंड से करारी हार मिल चुकी है। आइए जानें आंकड़ों में कौन-किससे ज्यादा मजबूत...


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पांचवां मैच रविवार को द ओवल लंदन में साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो बांग्लादेश ने एक बार साउथ अफ्रीका को पटखनी दी है। यही नहीं बांग्लादेशी टीम विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करने के लिए जानी जाती है। वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर परआईसीसी वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे नंबर पर है। वहीं बांग्लादेश सातवें स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा


चोकर्स नाम से मशहूर साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में ऐन मौके पर चूकती आई है। प्रोटीज ने अब तक कुल 56 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 35 में उन्हें जीत मिली, तो 19 में हार। वहीं 2 मैच टाई रहे। वहीं बांग्लादेश की बात करें तो इस टीम ने कुल 32 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 11 में जीत मिली तो 20 मैच हार गए। इसमें 1 मैच बेनतीजा रहा।क्या रहे हैं विश्व चैंपियन

1992 से वर्ल्ड कप खेल रही साउथ अफ्रीका ने आज तक एक भी टाइटल नहीं जीता। वहीं बांग्लादेश की बात करें तो इस टीम को कभी भी वर्ल्ड कप का दावेदार नहीं माना गया।2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच2015 वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अफ्रीका ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 75 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 47 में जीत आई वहीं 27 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 1 बेनतीजा रहा। वहीं बांग्लादेश की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 62 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 34 में जीत मिली वहीं 25 में हार झेली। इसमें एक मैच टाई रहा तो तीन बेनतीजा रहे। इस समय कौन टीम है फाॅर्म मेंसाउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप 2019 में हार के साथ शुरुआत हुई है। पहले मैच में प्रोटीज को इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं बांग्लादेश की बात करें तो टीम का यह पहला वर्ल्ड कप मैच है। बता दें 2007 विश्व कप में एक मैच में बांग्लादेश ने अफ्रीका को हराया था।ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलसाउथ अफ्रीकाबांग्लादेश
बल्लेबाजक्विंटन डी काॅकलिटन दास
हाशिम अमलाशाकिब अल हसन
गेंदबाजलुंगी एन्गिदीमुस्तफिजुर रहमान
इमरान ताहिररुबेल होसैन

बांग्लादेश वर्ल्ड कप स्काॅड :बांग्लादेश के 2019 वर्ल्ड कप स्काॅड में मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, महमूद्दुल्लाह, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, शब्बीर रहमान, मोसेदेक होसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेंहदी हसन, रुबेल होसैन, मुस्तफिजुर रहमान और अबु जायद का नाम शामिल है।ICC World Cup 2019 : 105 रन पर सिमटी पाक टीम, ये हैं वर्ल्ड कप के 5 सबसे कम स्कोरसाउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप स्काॅड :साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में फाॅफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में हाशिम अमला, क्विंटन डी काॅक, जेपी डुमिनी, एडेन मार्कम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिदी, एनरिच नोर्तजे, एंडिल फेलुकवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरैज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और वाॅन डेर डुसेन को शामिल किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari