आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 29वां मुकाबला रविवार को साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। करो या मरो के इस मैच में दोनों टीमें की क्या है स्थिति आइए जानते हैं..


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 29वां मैच रविवार को लाॅर्ड्स में साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर परआईसीसी वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान छठे स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छासाउथ अफ्रीका ने अब तक कुल 61 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 36 में उन्हें जीत मिली, तो 22 में हार। वहीं 2 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो इस टीम ने कुल 75 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 41 में जीत मिली तो 32 मैच हार गए। इसमें 2 मैच बेनतीजा रहे।


क्या रहे हैं विश्व चैंपियनसाउथ अफ्रीका के नाम एक भी वर्ल्ड कप टाइटल नहीं है। वहीं पाकिस्तान टीम 1992 वर्ल्डकप में विश्व विजेता बनी थी।2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफी्रकी क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अफ्रीका ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 80 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 48 में जीत आई वहीं 30 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 2 बेनतीजा रहे। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 84 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 36 में जीत मिली वहीं 45 में हार झेली। इसमें 3 बेनतीजा रहे। इस समय कौन टीम है फाॅर्म मेंपाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों का इस वर्ल्डकप में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पाक टीम जहां 9वें पायदान पर है वहीं अफ्रीका 8वें स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों को अगर क्वाॅलीफाॅयर की रेस में बने रहना है तो ये मैच जीतना होगा।वर्ल्डकप में पाक पर हावी रहे हैं प्रोटीजवर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर रही है। दोनों के बीच कुल चार मुकाबले खेले गए। जिसमें तीन बार साउथ अफ्रीका को जीत मिली वहीं एक बार पाक ने बाजी मारी।ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलसाउथ अफ्रीकापाकिस्तान
बल्लेबाजहाशिम अमलामोहम्मद हफीज
फाॅफ डु प्लेसिसबाबर आजम

क्विंटन डी काॅकइमाम उल हक
गेंदबाजकागिसो रबाडामोहम्मद आमिर
लुंगी एन्गिदीवाहब रियाज
इमरान ताहिरशादाब खान

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप स्काॅडसाउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में फाॅफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में हाशिम अमला, क्विंटन डी काॅक, जेपी डुमिनी, एडेन मार्कम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिदी, एनरिच नोर्तजे, एंडिल फेलुकवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरैज शमसी, इमरान ताहिर और वाॅन डेर डुसेन को शामिल किया गया है।पाकिस्तान वर्ल्ड कप स्काॅड2019 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सरफराज अहमद को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में आसिफ अली, बाबर आजम, वाहब रियाज, फखर जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक को शामिल किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari