आईसीसी वर्ल्डकप 2019 का 15वां मैच सोमवार को साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। हालांकि ये मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका।


SOUTHAMPTON (10 June, Agency): आईसीसी वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेला गया मैच बारिश के कारण रद हो गया। मैच में सिर्फ 7.3 ओवर्स का खेल हुआ और इसके बाद लगातार बारिश होने के कारण खेलने लायक स्थिति नहीं होने के चलते अंपायरों ने मैच रद करने का फैसला किया। विंडीज ने दिए शुरुआती झटके


वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बेहतरीन शुरुआत करते हुए शेल्डन कॉटरेल ने हाशिम अमला (05) और एडेन मार्करैम (05) को पवेलियन भेज दिया था। साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 29 रन था, तभी बारिश आ गई और काफी देर तक जारी रही। बारिश रुकने के बाद अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन स्थिति को खेल के अनुरूप न पाता देख मैच को यहीं खत्म करने का फैसला किया। इस मैच के रद होने से दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट मिला है। इसी के साथ वर्ल्डकप की प्वॉइंट्स टैली में साउथ अफ्रीका का एक प्वॉइंट के साथ खाता भी खुल गया। इससे पहले इस वर्ल्डकप में श्रीलंका और पाकिस्तान का मैच भी बारिश के कारण रद हो गया था।अफ्रीका का खुल गया खाता

मौजूदा वर्ल्डकप में अफ्रीकी टीम का रिकाॅर्ड बेहद खराब रहा है। प्रोटीज को शुरुआती तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा पहले मैच में इंग्लैंड ने जहां अफ्रीका को 104 रनों से हराया था। वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने प्रोटीज को 21 रनों से पटखनी दी। इसके बाद भारत ने भी 6 विकेट से हराया। ऐसे में अब विंडीज के खिलाफ मैच रद होने के चलते अफ्रीका को 1 अंक मिल गया।न्यूजीलैंड है टाॅप परवर्ल्डकप अंक तालिका में न्यूजीलैंड फिलहाल टाॅप पर है। कीवियों ने तीन मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की। इसी के साथ न्यूजीलैंड के 6 अंक हो गए। इसके अलावा इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खाते में 4-4 अंक हैं।सबसे नीचे है अफगानिस्तानइस बार वर्ल्डकप में अफगान टीम का खाता नहीं खुला। अफगानिस्तान ने तीन मैच खेले और सभी में हार मिली। अफगान टीम के खाते में शून्य अंक हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari