आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सातवां मैच मंगलवार को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया। वर्षा प्रभावित इस मैच में श्रीलंका ने 34 रनों से अफगानियों को करारी शिकस्त दी।


CARDIFF (4 June, Agency): अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेल रही अफगानिस्तान की टीम ने आस्ट्रेलिया के बाद श्रीलंका को भी कड़ी टक्कर दी। हालांकि वो जीत के करीब पहुंचकर भी जीत नहीं दर्ज कर सकी। बारिश से प्रभावित इस मैच में श्रीलंका की टीम 36.5 ओवर्स में महज 201 रन पर आलआउट हो गई थी। डकवर्थ लुईस रूल्स के चलते अफगानिस्तान को 41 ओवर्स में 201 रन का टारगेट मिला था। हालांकि अफगानिस्तान की टीम 32.4 ओवर्स में 152 रन ही बना सकी। 34 रन की जीत के साथ श्रीलंका ने वल्र्ड कप में अपना खाता खोला। नबी ने तोड़ी कमर
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो तब गलत साबित होता दिखा, जब श्रीलंका ने बिना विकेट गंवाए 13 ओïवर्स में 92 रन बना लिए। मो नबी ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (30) के रूप में पहली सफलता हासिल की। कुशल परेरा और थिरिमाने (25) टीम को 150 के करीब ले गए, लेकिन 150 तक पहुंचते-पहुंचते श्रीलंका ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि दूसरे छोर पर परेरा डटे रहे। जब टीम का स्कोर 180 रन था, तब परेरा का राशिद खान ने शिकार बनाया। परेरा ने 78 रन बनाए। इसी के बाद बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो टीम 36।5 ओवर्स में 201 रन पर आलआउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए मो। नबी ने 4, दौलत जादरान और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके। ICC World Cup 2019 : Ind vs SA मैदान पर छाए रहेंगे बादल, जानें टीम इंडिया पर इसका क्या पड़ेगा असरICC World Cup 2019 Ind vs SA Live Streaming Online: जानें भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंगअफगानिस्तान की खराब शुरुआतअफगानिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और उसने मात्र 57 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान गुलबदीन नैब (23) और नजीबुल्लाह जादरान (43) ने छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम की उम्मीदें बनाएं रखीं। हालांकि नुवान प्रदीप ने नैब और राशिद खान के विकेट लेकर श्रीलंका को मैच में वापस ला दिया। इसके बाद नजीबुल्लाह के रनआउट होते ही अफगानिस्तान की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने 4 और मलिंगा ने 3 विकेट चटकाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari